अजय राय और अखिलेश यादव में चल रही ज़ुबानी जंग

Share This

समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए ‘चिरकुट नेता’ वाले बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय राय ने कड़ा पलटवार करते हुए कहा कि, “जो व्यक्ति अपने पिता की इज्जत करने में असमर्थ है, वह हम जैसे सामान्य लोगों का कैसे सम्मान करेगा?” बता दें कि, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस और सपा के बीच विवाद जारी है। अखिलेश ने कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

जनता देख रही है क‍ि बीजेपी के साथ कौन है

अजय राय का कहना है कि अखिलेश यादव जी, जनता के सामने सब स्पष्ट है कि बीजेपी के साथ कौन खड़ा है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि घोसी उपचुनाव में सपा को हमने समर्थन दिया और वह विजयी रहे। उसी समय, उत्तराखंड के बागेश्वर में भी उपचुनाव हुए, जहां उन्होंने अपना उम्मीदवार खड़ा किया, लेकिन वहां बीजेपी की जीत हुई और कांग्रेस हारी। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कौन बीजेपी की मदद कर रहा है, चाहे वो सीधे या परोक्ष रूप से हो। एमपी में भी यह साबित हो जाएगा। अगर उन्हें लगता है कि बीजेपी को हराना है तो उन्हें कांग्रेस को समर्थन देना चाहिए। आगे उन्होंने यह भी कहा कि मेरे खिलाफ किए गए अपमानजनक शब्द पर कोई प्रतिक्रिया नहीं है।

अखिलेश ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते गुरुवार को कहा था कि कांग्रेस धोखेबाज़ है, मध्य प्रदेश में गठबंधन को सीट देने के आश्वासन के बाद भी मुकर गए। उन्होंने कहा, “अगर पता होता कि I.N.D.I.A. विधानसभा स्तर पर गठबंधन नहीं करेगी तो हम अपने नेताओं को वार्ता के लिए नहीं भेजते और न ही उनके नेताओं के फोन उठाते।” उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस दूसरे दलों को बैठाकर सिर्फ बेवकूफ बना रही है साह ही कहा कि, “जैसा व्यवहार उन्होंने किया है, वही हम भी करेंगे।” अखिलेश ने आगे बताया कि मध्य प्रदेश में वरिष्ठ नेताओं, जैसे कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ, ने समाजवादी पार्टी के नेताओं से रात के एक-एक बजे तक चर्चाएं की और “हमारे आंकड़ों को देखकर उन्होंने छह सीटों का आश्वासन भी दिया, लेकिन जब सूची जारी की गई तो समाजवादी पार्टी शून्य पर थी। कांग्रेस ने गठबंधन में सीटें न देकर हमारे साथ धोखेबाज़ी की है।” उत्तरप्रदेश और केंद्र के लिए जब भविष्य में गठबंधन की बात होगी तो हमे भी सोचना पड़ेगा।

अखि‍लेश ने उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रमुख को कहा ‘च‍िरकुट टाइप के नेता’

बता दें कि, अखि‍लेश यादव ने बिते गुरुवार को कहा था कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की कोई हैसियत नहीं। क्या वह कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठकों जैसे पटना व मुंबई की बैठक में शामिल थे। उनको ऐसा नहीं बोलना चाहिए। ऐसा बोलने वाले कांग्रेसी नेता बीजेपी से मिले हुए हैं। कांग्रेस से मैं कहना चाहता हूं कि अपने ‘चिरकुट टाइप के छोटे नेताओं’ से हमारी पार्टी के लिए कोई बयान न दिलवाएं।