बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन पर ट्रेन हादसा, आनंद विहार से कामाख्या जा रही थी ट्रेन

Share This

बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात बिहार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा बक्सर जंक्शन से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास हुआ। सूचना के अनुसार ट्रेन की दो-तीन बोगियां पटरी से उतर गई हैं। ट्रेन ज्यादा रफ्तार में नहीं थी। राहत और बचाव कार्य शुरु किया जा चुका है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल से अबतक कुल चार शव निकाले जा चुके हैं। बाकि कितने लोग घायल हैं और कितनी और मौते हुई हैं इसकी कोई पूरी पुष्टी नहीं की गई है।

दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट बुधवार रात 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए। घटनास्थल पर भारी भीड़ जुट गई है। आम लोग राहत-बचाव कार्य में लग गए हैं। और प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टॉफ और डॉक्टरों को तैयार रखें।

बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल ने पांच लोगों के मरने और 80 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। आरा डीएम ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना चुकी है। मेडिकल टीम और अधिकारियों के साथ एंबुलेंस भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

सांसद अश्विनी चौबे घटनास्थल के लिए रवाना

केंद्रीय मंत्री और बक्सर से सांसद अश्विनी चौबे ने कहा, “मैंने इस बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को बताया है. इसके साथ मेरी NDRF के DG, बिहार के मुख्य सचिव, वहां के ज़िलाधिकारी, रेलवे के GM से बात हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग बचाव कार्य में लगे हैं। डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर भेज रहे है। मैं भी मौके पर पहुंच रहा हूं। मैं भी लगातार सूचना ले रहा हूं।”

तेजस्वी यादव ने क्या कहा

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, ”दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस की बक्सर में कई बोगियां पलटने की दुःखद घटना पर आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा बक्सर व भोजपुर के जिला पदाधिकारियों से वार्ता कर यथाशीघ्र घटनास्थल पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने एवं घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। बिहार सरकार तत्परता से पीड़ितों व घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।”

अलर्ट पर डॉक्टर

भोजपुर डीएम राजकुमार ने बताया कि घायलों को लाने के लिए भोजपुर से 15 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। सदर अस्पताल आरा और जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल के सभी डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि सदर अस्पताल में भोजपुर डीएम राजकुमार के अलावा सिविल सर्जन सुरेश प्रसाद सिंह और उपाधीक्षक डा.अरूण समेत आठ डाक्टरों की टीम कैंप कर रही है। और दवाओं का पर्याप्त इंतजाम है।

बक्सर डीएम ने बताया कि इस हादसे में अब तक 80 लोग घायल हुए हैं जिनको बक्सर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालर गंभीर है उन्हें आरा और फिर पटना के एम्स, आईजीएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच  सहित अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। इस वजह से एनएच को खाली कराया जा रहा है। बक्सर डीएम ने बताया कि यहां से बनारस नजदीक है इसलिए कई घायलों को बनारस भी भेजा जा रहा है।

घटनास्थल से प्रत्यक्षदर्शी अनुसार

ट्रेन का कोई भी डब्बा सलामत नहीं बचा है। पटरियां काफी दूर तक उखड़ गयी हैं। सभी डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं और कुछ कट गए हैं। एसी के चार डब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए हैं। ट्रेन के कुछ डब्बे तो प्लेटफार्म पर भी चढ़ गए हैं। प्लेटफार्म नंबर-4 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बिजली के खंभे और तार भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

जोरदार आवाज़ के साथ हादसा

ट्रेन में यात्रा कर रहे अलीगढ़ के कैलाश शर्मा ने बताया कि उन्हें दार्जिलिंग जाना था। बक्सर से ट्रेन जैसे ही कुछ दूर चली अचानक से जोरदार विस्फोट जैसी एक आवाज़ आई और जबतक कोई कुछ समझ पाता ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी थी।

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

राजधानी (12310), बीकानेर गुवहाटी (15633), विक्रमशिला (12368), न्यू बरौनी (15623), गरीब रथ (22406) ट्रेन प्रभावित हुई हैं। इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित करके चलाया जा रहा है।