न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर किया विश्वकप 2023 का आगाज़

Share This

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुरुवार (पांच अक्तूबर) को वनडे क्रिकेट विश्व कप के 13वें संस्करण का हुआ आगाज़। न्यूजीलैंड ने हासिल की सनसनीखेज जीत, प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम को न्यूज़ीलैंड ने पहले ही मुकाबले में 9 विकेट से बुरी तरह हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 283 रन का लक्ष्य दिया, जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने हंसते-खेलते 36.2 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड टीम की ओर से डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने नाबाद 273 रन की रिकॉर्ड साझेदारी पारी खेली और 2019 विश्व कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया।

पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने दर्ज की जीत

283 रनों के लक्ष्य पूरा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विल यंग बिना खाता खोले ही दूसरे ओवर में सैम करन का शिकार बन गए। हालांकि, इसके बाद क्रीज पर उतरे रचिन रविंद्र ने डेवोन कॉनवे के साथ मिलकर उतपात मचाया। कॉनवे और रविंद्र के आगे इंग्लैड टीम की गेंदबाज़ी बस एक मज़ाक बनकर रह गयी। कीवी जोड़ी ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में जमकर चौके-छक्कों की बरसात की और 273 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कायम की।

कॉनवे-रविंद्र ने मचाई तबाई

कॉनवे ने वर्ल्ड कप 2023 का पहला शतक 83 गेंदों पर ठोका। वहीं, रविंद्र ने 82 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। कॉनवे ने 121 गेंदों पर नाबाद 152 रन बनाए। तो, रचिन ने 96 गेंदों पर 123 रन की नाबाद पारी खेली। कॉन्वे ने अपनी पारी में 19 चौके और तीन छक्के लगाए। साथ ही, रचिन ने 11 चौके और पांच छक्के जड़े। दोनों की आक्रामक बल्लेबाज़ी देख इंग्लैंड के गेंदबाज़ उनके सामने बेबस नज़र आए। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने सिर्फ़ एक विकेट लिया। और रचिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एक दिन में दो बार टूट गुप्टिल क रिकॉर्ड

पहले मैच में डेवोन कॉन्वे ने 83 गेंदों पर पहले अपना शतक पूरा किया। जिसके बाद वह विश्व कप इतिहास में न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में रचिन रवींद्र ने 82 गेंद पर शतक जड़कर तोड़ दिया। दोनों बल्लेबाज़ों ने मार्टिन गुप्टिल को पिछे छोड़ आगे निकल गए। गुप्टिल ने 88 गेंदों पर शतक लगाया था।

इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज रहे ़े

टॉस हारने के बाद इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी, जहां उन्होंने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 282 रन बनाए। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ सिर्फ जो रूट ने ही न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों का टिककर मुकाबला किया और 77 रन बनाए। रुट के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 50 रन के आंकड़े तक पहुंच न सका। हालांकि, कप्तान जोस बटलर ने 43 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो ने 33, हैरी ब्रूक ने 25 और लियाम लिविंगस्टोन ने 20 रन पर सिमट के रह गए। आदिल रशीद ने नाबाद 15, डेविड मलान और सैम करन ने 14-14, मार्क वुड ने नाबाद 13, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने 11-11 रन ही बना पाए।

बल्लेबाज़ों के साथ साथ गेंदबाजों ने भी मचाई तबाही

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने तेज और स्पिन गेंदबाज़ी के साथ इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाजों को मैच में काफी परेशान किया। तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। स्पिनर मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने दो-दो विकटें झटकीं। तो वहीं ट्रेंट बोल्ट और रचिन रवींद्र ने एक-एक विकेट से संतोष किया।