राजस्थान के कोटा में एक बार फिर छात्र के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. ये छात्र उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद का निवासी था। कोटा में इससे भी पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के आत्महत्या करने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कुछ समय पहले ही यूपी की रहने वाली एक छात्रा ने कोटा में आत्महत्या की थी, कभी कोचिंग हब के रूप में मशहूर कोटा अब छात्रों के सुसाइड प्लेस के तौर पर अक्सर चर्चा में बना रहता है। इस वर्ष ये खुदकुशी का 26वां मामला बताया जा रहा है।
12वीं के छात्र ने की आत्महत्या
राजस्थान के कोटा में एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद का रहने वाला 12वीं पास ये छात्र कोटा में नीट की तैयारी कर रहा था, मृतक की पहचान 20 साल के मोहम्मद तनवीर के तौर पर हुई है, बताया जा रहा है कि वह एक साल से कोटा में रहकर सेल्फ स्टडी कर रहा था। तनवीर कोटा में अपने पिता और बहन के साथ रहता था। जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय तनवीर की बहन भी घर पर मौजूद थी। घटना कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में घटित हुई है, छात्र का परिवार कुन्हाड़ी क्षेत्र में स्थित कृष्णा विहार में किराए के मकान में रहता था। तनवीर के पिता मोहम्मद हुसैन कोटा के ही एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में 11वीं और 12वीं के छात्रों को पढ़ाते हैं। वहीं तनवीर का किसी कोचिंग सेंटर में एडमिशन नहीं हुआ था, वह सेल्फ स्टडी कर रहा था। पुलिस के मुताबिक जब छात्र ने खुदकुशी की तब उसकी बहन घर में मौजूद थी, उसने बहन से कहा कि वह कपड़े बदलने के लिए कमरे में जा रहा है। तनवीर के काफी देर तक बाहर नहीं आने पर जब उसकी बहन ने कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर झूल रहा था, बहन ने तुरंत पिता को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पिता आनन-फानन में घर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
पुलिस परिजनों से मामले को लेकर जानकारी कर रही है. हालांकि तनवीर ने खुदकुशी क्यों की, इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घरवालों से पूछताछ में अभी कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. वहीं कोटा में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों के खुदकुशी के मामले पर नजर डालें तो इसमें लगातार इजाफा हो रहा है. इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.