खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उदघाटन

Share This
राजधानी लखनऊ के खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन लायंस वसुंधरा क्लब की अनीता अग्रवाल फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे कि शिक्षा प्राप्त करने के बाद वो अपने पैरों पर खड़ी हो सके।  प्राचार्या अंशु केडिया जी ने कहा कि विषय ज्ञान के साथ साथ कौशल विकास का ज्ञान उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत जरूरी है। अपने खाली समय में वे सिलाई सीखकर आत्मविश्वास बढ़ा सकती हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य मे और भी इस तरह के प्रशिक्षण चलाने की योजना है। इस सिलाई मशीन एवं प्रशिक्षक उत्तरप्रदेश नान ओलंपिक संस्था प्रमुख अजय दीप द्वारा कॉलेज को उपलब्ध कराये गया है। इस आयोजन में उत्तमा अग्रवाल के साथ में कौशल विकास कमेटी की इंचार्ज डॉ विजेता, डॉ मनीषा, डॉ.रेशमा परवीन, डॉ. स्नेहलता आदि शिक्षिकाओं ने सहयोग प्रदान किया।