World Cup 2023: भारत पहुंचा विश्वकप के फाइनल में, कीवियों से लिया 2019 का बदला

India vs NZ, India won semi final
Share This

भारत ने विश्वकप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (15 नवंबर) को खेले गए रोमांचक मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला भी ले लिया। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर विश्वकप के सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं। 2019 के विश्वकप में न्यूज़ीलैंड की टीम ने भारत को 18 रन से हरा कर फाइनल में जगह बनाई थी। इस बार भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर पिछली हार का बदला लिया है। भारतीय टीम 12 साल के बाद विश्वकप के फाइनल में पहुंची है।

इससे पहले 2011 के विश्वकप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने घरेलू मैदान पर श्रीलंका को हराकर खिताबी मुकाबला जीता था। अब भारतीय टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में विश्वकप 2023 का फाइनल खेलेगी। भारत का सामना दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाए। जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम सभी विकेट खोकर 327 रन पर ही सिमट गई।

https://twitter.com/ICC/status/1724835065446752370?t=MBuCGZhU2EJQ-tuRAeSe9w&s=19

कोहली-अय्यर और शमी के नाम जीत का सेहरा

पहले बल्लेबाजी करते भारत ने 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 327 रन ही बना पाई। भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का अहम योगदान रहा। जिसमें कोहली ने 113 गेदों पर दो छक्कों और नौ चौकों के साथ 117 रन बनाए। तो वहीं, अय्यर ने 70 गेदों में चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 105 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कमाल दिखाते हुए सात विकेट झटके और इसी के साथ तीनों ने मिलकर भारत को लगातार 10वीं जीत दिलाकर और अजेय का खिताब बरकार रखते हुए सेमीफाइनल में पहुंचा दिया।

भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की आक्रामक पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने आक्रामक शुरुआत की। रोहित ने तेजी से 47 रन बनाकर आउट हो गए और फिर शुभमन गिल क्रैम्प की वजह से परेशान 65 गेंदों में 79 रन बनाकर मैदान से चले गए। फिर विराट और अय्यर ने मिलकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जहां विराट ने 59 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा करते हुए इस विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने सचिन के 673 रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

साथ ही विराट ने अपना 50वां शतक लगाते हुए फिर से सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा और 113 गेंदों पर 117 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। श्रेयस ने शतकीय पारी खेलते हुए 70 गेंद में चार चौके और आठ छक्कों की मदद से 105 रन बनाकर आउट हुए। 49वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार एक रन बनाकर आउट हो गए। अंत में केएल राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर भारतीय पारी खत्म की। राहुल ने आखिरी ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत का स्कोर 397 रन तक पहुंचा दिया। वह 39 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शुभमन गिल 80 रन के स्कोर पर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड को भारत ने 70 रन से हराया

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल देर तक मैदान में डंटे रहे और 134 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान केन विलियम्सन ने 69 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने अपनी पारी में 41 रन का योगदान दिया। दोनों कीवी ओपनर कॉन्वे और रचिन 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सात विकेट झटके और साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव के खाते में एक-एक सफलता हाथ लगी।

https://twitter.com/ICC/status/1724836400443367803?t=vCWsgUW6-8UJ9QmXX22LOA&s=19