वनडे विश्वकप 2023 में भारतीय टीम ने लगातार छठी जीत हांसिल कर ली है। इस टूर्नामेंट में भारत के लगातार अजेय रहने का सिलसिला जारी रखा है। भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 229 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 129 रन पर सिमट कर रह गई और मैच हार गई।
https://twitter.com/ICC/status/1718657668121043340?t=Fc849XHHnQcRs5oAcyZRNA&s=19
भारत ने रखा था 229 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम ने जब 229 रन बनाए तब लोगों को ऐसा लगा कि इंग्लैंड आसानी से 229 का लक्ष्य प्राप्त कर लेगा और मैच जीत जाएगा, लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड को आगे बढ़ने ही नहीं दिया। बुमराह ने शुरुआत करते हुए डेविड मलान और जो रूट को लगातार गेंदों में चलता किया। इंग्लैंड पर थोड़ा दबाव बढ़ा तो कप्तान रोहित ने शमी को गेंद थमा दी, जिन्होंने पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे। शमी और बुमराह ने दबाव बनाए रखा और बेयरस्टो-स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 39 रन पर इंग्लैड के चार विकेट गिर चुके थे। कुलदीप और जडेजा ने अपना काम बखूबी निभाया और रन रोकने के साथ विकेट भी लिए।
इंग्लैंड टीम की पारी
इस विश्वकप में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से फेल रही है। ज्यादातर मौकों पर टीम छोटे स्कोर पर ही सिमट कर रह गई है और इस मैच में भी ऐसा ही हुआ। भारत द्वारा बनाए 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 129 पर ही सिमट के रह गई। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा सके। भारतीय गेंदबाज़ो के आगे इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी की एक न चली। किसी भी बल्लेबाज ने आक्रामकता नहीं दिखाई जिसकी वजह से इंग्लैंड की टीम भारत के सामने टीक नहीं पाई। इंग्लैंड के गेंदबाज इस मैच में बड़ी रणनीति के साथ उतरे थे। उन्होंने पहले गिल को आउट किया। फिर, कोहली को गलत शॉट खेलने पर मजबूर कर आउट किया। श्रेयस को उनकी कमजोरी (शॉट बॉल) में फंसाकर चलता किया, तो वहीं, राहुल से भी विराट जैसी गलती करवाई। भारत के मुख्य बल्लेबाज आउट हुए तो इंग्लैंड ने और विकेट लेने की कोई कोशिश भी नहीं की। उनका ध्यान सिर्फ भारत को कम से कम स्कोर पर रोकना था। इसी वजह से बुमराह और कुलदीप भी कुछ खास रन नहीं बना पाए। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार फील्डिंग की। विराट कोहली के विकेट के लिए इंग्लैंड ने शानदार फील्डिंग का योगदान काफी ज्यादा था। अपनी पारी में विराट ने कई बेहतरीन शॉट खेले लेकिन इंग्लैंड की फील्डिंग के चलते उन्हें कोई रन नहीं मिला। पारी की 9वीं गेंद पर हवाई शॉट खेला और अपना विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार के कई शॉट चार रन के लिए जाते-जाते रह गए, क्योंकि इंग्लैंड के फील्डरों ने इन्हें दो रनों में बदल दिया था और भारत को 229 पर ही रोक दिया। अपनी अच्छी फील्डिंग के इंग्लैंड ने करीब 20 रन से बचाए।
भारतीय टीम की पारी
इस विश्वकप में भारतीय टीम ने पहली बार पहली पारी में बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने अब तक सभी पांच मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते थे। इस मैच में रोहित और सूर्यकुमार के अलावा किसी भी अन्य बल्लेबाज ने अच्छी पारी नहीं खेली और 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 229 रन पर ही सिमट गई। टीम को हार्दिक की काफी कमी खली और 41वें ओवर में जडेजा के आउट होने के बाद शमी क्रीज पर आए। अंत के 10 ओवरों में भी भारतीय टीम कुछ खास फायदा नहीं उठा पाई। 40 ओवरों में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए और आखिरी के 10 ओवरों में भारत ने 4 विकेट खोकर सिर्फ 49 रन ही बना पाया। इस मैच में भारत के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर पाए। कप्तान रोहित ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए और साथ ही उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। सूर्यकुमार ने 49 और लोकेश राहुल ने 39 रन बनाए। बुमराह ने 16 रन का योगदान दिया। इस मैच में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा को शुरुआत ही नहीं मिली। वहीं, लोकेश राहुल की शुरुआत अच्छी रही लेकिन बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए। भारतीय टीम के बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी थी। उससे लग रहा था कि भारत 300 रन से ज्यादे का स्कोर बनाने में सफल रहेगा। लेकिन, जब भारत के विकेट गिरने शुरु हुए तो उन्हें नया स्कोर तय करने की जरूरत थी। हालांकि, भारत ने ऐसा नहीं किया, सभी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने की जगह तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट होते चले गए। इसी वजह से भारतीय टीम एक बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। वनडे में बड़ा स्कोर बनाने के लिए कम से कम एक बल्लेबाज को एक छोर संभालकर लंबी पारी खेलनी होती है, लेकिन भारत का कोई भी बल्लेबाज ऐसा करता नहीं दिखा।
https://twitter.com/ICC/status/1718658888382501170?t=Qc6KDWPZem1CWwSUJ-6ESw&s=19