WhatsApp: व्हाट्सएप टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन भूले तो हो सकती है असावधानी, ऐसे करें रिसेट

WhatsApp Two-Step Verification Pin
Share This

देश के करोड़ों लोग मौजूदा समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए लोग किसी भी अपने चित-परिचित से आसानी से बात करते हैं, फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ-साथ कई अहम काम को भी कर लेते हैं। इस सोशल मीडिया ऐप में यूजर्स की सुरक्षा और गोपनीयता का ध्यान भी रखा जाता है। साथ ही यह ऐप मेटा के अधीन आता है, तो इस ऐप की सुरक्षा के लिए मेटा समय-समय पर कई अपडेट्स के साथ नए-नए फीचर्स भी लाती रहती है। इस एप की सुरक्षा के लिए एक खास फीचर है टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन। जिसके बगैर कोई अन्य व्यक्ति अन्य किसी के व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। ऐसे में आप अगर अपना टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन भूल गए हैं या फिर से रिसेट करना चाहते हैं, तो यह है इसका प्रोसेस।

टू स्टेप वेरिफिकेशन पिन बदलने का तरीका

बता दें कि, व्हाट्सएप पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन को रिसेट करने या बदलने के लिए आपको दो विकल्प मिलते हैं। पहला, अगर आपका व्हाट्सएप अकाउंट आपके ईमेल के साथ लिंक हैं तो आप उसके जरिए इसे बदल सकते हैं।

  • सबसे पहले व्हाट्सएप खोलना है।
  • सेटिंग में जाने के लिए ऊपर तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद मुख्य मेन्यू में सेटिंग पर क्लिक करना है।
  • यहां पर कई सारे विकल्प मिल जाएंगे। इसमें अकाउंट को चुनना है।
  • इसके बाद टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन पर स्क्रौल करना है और उस पर क्लिक करना है।
  • फिर फॉर्गेट पिन के विकल्प पर जाकर उस पर क्लिक करना है।
  • अगर आपका ईमेल व्हाट्सएप के साथ लिंक हैं तो सेंड ईमेल के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद व्हाट्सअप की तरफ से ईमेल पर पासवर्ड आएगा।
  • फिर आपको संबंधित ईमेल खोलना है और व्हाट्सअप की तरफ से आए ईमेल में जाकर टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन को फिर से रिसेट करें।

यह है दूसरा विकल्प

  • अगर आपके व्हाट्सएप अकाउंट में आपका ईमेल लिंक नहीं है तो फिर दूसरा विकल्प अपनाना होगा।
  • ऊपर बताए गए पहले विकल्प में फॉर्गेट पिन तक की प्रक्रिया को फॉलो करें।
  • उसके बाद यूजर को कम से कम 7 दिनों का इंतजार करना होगा।
  • व्हाट्सप की तरफ से किसी भी अवैध एक्सेस को रोकने के लिए ये कदम उठाया जाता है।
  • 7 दिन बीतने के बाद अकाउंट सेक्शन में रिसेट अकाउंट का विकल्प मिल जाएगा।
  • इसके बाद यूजर्स टू-स्टेप वेरिफिकेशन पिन को बदल सकते हैं।