देवरिया हत्याकांड अपडेट: पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या, प्रतिशोध में दंपत्ती और बच्चों की हुई हत्या

Share This

देवरिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार की तड़के सुबह जमीन विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। जिससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने अबतक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और साथ ही अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

हत्या की वजह

फतेहपुर के अभयपुर टोला निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव (45) का उसी गांव के लेड़हा टोला निवासी सत्यप्रकाश दुबे से जमीनी विवाद चल रहा था सत्यप्रकाश के भाई ज्ञानप्रकाश ने अपने हिस्से की 10 बीघा जमीन प्रेमचंद यादव को बैनामा कर दिया था, और जमीन के विवाद का एक मुकदमा दीवानी न्यायालय में चल रहा था।

सोमवार की सुबह प्रेम यादव बाइक से अपना खेत देखने गए थे। वह खेत देखने के बाद लेड़हा टोले में सत्यप्रकाश के घर मुकदमे में सुलह समझौता की बात करने चले गए, बातचीत के दौरान विवाद हो गया। आरोप है कि सत्यप्रकाश और उनके घर के लोगों ने प्रेम यादव को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना मिलते ही प्रेम के घर और टोले के लोगों ने लाठी, डंडा और असलहा लेकर सत्यप्रकाश के घर पर धावा बोल दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सत्यप्रकाश (50) उनकी पत्नी किरण (48), बेटी सलोनी (18), नंदनी (आठ) और बेटा गांधी (15) को लाठी डंडों से पीटकर कर और गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी।

गांव बनी छावनी

वहीं सत्यप्रकाश का दस साल का बेटा अनमोल बुरी तरह घायल हो गया और उसे जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई और फिलहाल वहां दहशत का माहौल बना हुआ है। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में हर तरफ चीख पुकार सुनाई देने लगी। गांव पहुंची पुलिस ने सत्यप्रकाश दुबे के घर में से एक-एक कर पांच शवों को बाहर निकाला और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के बाद गांव में जिले के कई थाने की फोर्स और पीएसी लगा दी गई है। मंडलायुक्त अनिल डिंगरा, आईजी गोरखपुर परिक्षेत्र जे रविंद्र गौड़, जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह, एसपी संकल्प शर्मा सहित पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने अबतक 14 लोगों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि घटना के बाद पूरे गांव में फोर्स लगा दी गई है। जमींन विवाद में एक पक्ष से पांच और एक पक्ष से एक व्यक्ति की हत्या हुई है। मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल फिलहाल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था

रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में हुई छह लोगाें की हत्या की जांच के लिए सोमवार की दोपहर में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। जहां से वह घटनास्थल पर पहुंच घटनाक्रम का निरीक्षण किया।

सत्यप्रकाश दुबे के घर के अंदर उन्होंने निरीक्षण किया। जबकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के मामले की जानकारी ली। और घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ उन्होंने सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ विवाद के भी जांच का निर्देश दिया।