बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर में बुधवार की रात बड़ा रेल हादसा हुआ। जहां नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस (12506) हादसे का शिकार हो गई, जो आनंद विहार से चलकर कामख्या जा रही थी। इस हादसे में पांच लोगों के मौत होने की पुष्टी की जा चुकी है तो वहीं इस हादसे में करीब दो सौ लोगों के घायल होने की सूचना है जिसमें से 70 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे है। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने तुरंत राहव व बचाव कार्य शुरु कर दिया। हादसे का शिकार हुई ट्रेन के यात्रियों को विशेष ट्रेन से दानापुर लाया गया और वहां से उन्हें दूसरी ट्रेनों से उनके घरों के लिए रवाना किया गया। वहीं, कई दूसरे यात्री इस हादसे की वजह से रेलवे स्टेशनों पर फंसे हुए हैं। बक्सर के पास नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे का शिकार होने की वजह से डाउन लाइन की कई ट्रेने अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई हैं और उन्हे रुट बदल कर आगे की ओर भेजा जा रहा है। जमालपुर से होकर जाने वाली लगभग दर्जन भर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम एक घंटे में पहुंचकर राहत और बचाव का काम संभाल लिया था। स्थानीय लोगों ने भी दुर्घटना में शिकार लोगों की मदद की थी।
बोगी काटकर निकाले गए शव
इस हादसे के बाद से कई यात्री खौफ और दहशत में थे। स्थानियों के अनुसार हादसे के बाद हर तरफ चीख पुकार मच गई और बाहर से बहुत ही भयावह मंज़र दिख रहा था। बुधवार रात करीब 1 बजे दुर्घटनाग्रस्त बोगियों को गैस कटर से काटकर पहले पांच शवों को निकाला गया। वहीं, एक शव डिब्बे में फंसा हुआ था, जिसे देर रात तक डिब्बे को काटकर शव को बाहर निकाला गया। राहत और बचाव के लिए रेलवे की विशेष ट्रेन देर रात रघुनाथपुर पहुंची थी। घायल यात्रियों की लगातार मदद की जा रही है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पटना के एम्स अस्पताल में भेजा गया है और बाकी घायलों का इलाज बक्सर और आरा के अस्पतालों में किया जा रहा है। असम के गुवाहाटी के समीप कामख्या जाने वाली नार्थइस्ट ट्रेन के बाकी बचे यात्रियों को गुरुवार की तड़के सुबह एक स्पेशल ट्रेन से रवाना किया गया। हादसे का शिकार हुई ट्रेन की बोगियों को पटरियों से हटाया जा रहा है। पटरियों को साफ करने के लिए क्रेन और धातु काटने वाले उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है। इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसमें से कुछ डब्बे पलट भी गए हैं।
मुआवज़े के रुप में की जाएगी आर्थिक सहायता
यात्रियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सरदार पटेल भवन स्थित आपदा प्रबंधन विभाग का कंट्रोल रूम पूरी रात काम करता रहा। राहत और बचाव के लिए देर रात रेलवे की विशेष ट्रेन रघुनाथपुर पहुंची थी। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पटना के एम्स रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ। वहीं, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए रेलवे की ओर से मुआवज़े का एलान किया गया है। हादसे में मारे गए सभी लोगो के परिजनों को 10-10 लाख रुपए रेलवे की ओर दिए जाएंगे। तो वहीं, घायलों को 50-50 हज़ार मुआवज़े की राशि दी जाएगी।
बिहार सीएम ने भी की मुआवज़े की घोषणा
बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने भी मृतक के परिजनों के लिए मुआवज़े का एलान किया है। साथ ही, घायलों के इलाज का खर्च भी सरकार ही उठाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा, इस रेल हादसे से मैं काफी दुखी हुं और हादसे के शिकार सभी लोगों की सहायता की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मृतक के परिजनों के हम मुआवज़े में 4-4 लाख रुपये देंगे और सभी घायलों को 50-50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जैसे ही घटना की सूचना मिली वहां बचाव कार्य का काम शुरू करा दिया गया। हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई है जिसमें एक मृतक बिहार का ही रहने वाला था।