YouTube: यूट्यूब का नया फीचर, लिखकर नहीं गुनगुना कर सर्च करें गाने

YouTube
Share This

दुनिया AI को लेकर अब रफ्तार पकड़ती नज़र आ रही है। वहीं विश्व के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने भी अब AI के साथ हाथ मिला लिया है। जहां यूट्यूब ने AI के साथ एक नये फीचर को लॉन्च किया है। इस फीचर के आने के बाद से यू्जर्स कोई भी गाने को गुनगुनाकर खोज सकेंगे। इस अपडेट को यूट्यूब ने फिलहाल यूट्यूब म्यूजिक के लिए जारी किया है। जो कि, सिर्फ एंड्रॉयड फ़ोन यूजर्स के लिए है।

इस उधेड़बुन ज़िंदगी में हम गाने तो कई सुनना चाहते हैं लेकिन गाने के बोल याद नहीं रह पाते। इसी को देखते हुए यूट्यूब ने इस फीचर को लॉन्च किया है जोकि लोगों को गाने सुनने में काफी मदद करेगा। यह फीचर पहले से ही गूगल और यूट्यूब ऐप में मौजूद है और अब इसे यूट्यूब म्यूजिक के लिए लॉन्च किया गया है। यूट्यूब इसके लिए मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर रहा है।

यूट्यूब म्यूजिक ने इस फीचर का नाम Hum to Search दिया गया है। ऐप के ऊपर राइट साइड में एक नया वेब आइकन दिखेगा जिसे टच करके आप किसी भी गाने की धुन को गुनगुना के गाना खोज सकते हैं। यह फीचर यूट्यूब म्यूजिक में करीब 20 भाषाओं को सपोर्ट करता है।