वंदे भारत ट्रेन में इन यात्रियों को नहीं मिलेगा खाना, रेलवे बोर्ड की ओर से लिया गया निर्णय

Share This

वंदे भारत ट्रेन में अब तत्काल टिकट लेकर यात्रा करने वाले पैसेंजर को नॉनवेज खाना नहीं परोसा जाएगा। रेलवे बोर्ड की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों की ओर से खान पान को लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थीं। इसमें नॉनवेज खाने को लेकर ज्यादा शिकायतें होती थीं, यही कारण है कि रेलवे बोर्ड ने समीक्षा के बाद खान पान के कई नियमों में बदलाव किया है।

किसे परोसा जाएगा खाना

इस ट्रेन में नॉनवेज नाश्ता और खाना उन्हीं पैसेंजर को परोसा जाएगा, जिन्होने पहले से ही यात्रा की टिकट बुक कराई होगी। वहीं, रेलवे बोर्ड के एग्जीक्युटिव डायरेक्टर विक्रम सिंह की ओर से इसके लिए सभी जोनल रेलवे और आईआरसीटीसी के सीएमडी को इस सन्दंर्भ में पत्र भेजा गया है और साथ ही, ट्रेनों में खान पान की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

रेलवे ने जारी किए निर्देष

रेलवे बोर्ड ने बदलाव का आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि करंट टिकट, ट्रेन रवाना होने के 15 मिनट पहले तक बुक होता है और ऐसे में सेवा प्रदाता के पास उनके लिए भोजन तैयार करने का समय कम होता है। इसी कारण ऐसे यात्रियों को अब सिर्फ शाकाहारी खाना परोसने की व्यवस्था की गई है। करंट टिकट वाले यात्रियों के पास वेज या नॉनवेज ऑप्शन चुनने का विकल्प ही नहीं होगा। रेलवे बोर्ड की ओर से यह भी कहा गया है कि कंफर्म टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को बुकिंग के तुरंत बाद ऑप्शन मिलता है, जिसमें खान-पान से संबंधित ऑप्शन चुनने का मौका मिलता है। इसमें यात्रियां को एसएमएस के जरिए जानकारी दी जाती है।