देवरिया हत्याकांड: BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचे सदर विधायक, जाना घायल अनमोल का हाल

Share This

देवरिया हत्याकांड में घायल सत्यप्रकाश दुबे के 8 वर्षीय बेटे अनमोल से सीएम योगी ने मुलाकात की। उसके बाद अनमोल का हाल लेने देवरिया सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी भी बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और साथ ही उन्होने डॉक्टरों को उचीत इलाज मुहैया कराने का निर्दश भी दिया।

जिसके बाद उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश शासन से अनुरोध किया कि देवरिया, फ़तेहपुर में अविलंब भूमि की पैमाइश कराई जाए, यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन भूमाफिया था और कौन निर्बल। विशेष तौर पर ग्राम सभा, खलिहान एवं मानस इंटर कॉलेज पर हुए क़ब्ज़े की पैमाइश के निर्देश दिये जाएं। पैमाइश की रिपोर्ट के आधार पर भूमाफ़िया पर कार्रवाई की जाए। मुझे पूरा भरोसा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी और इंसाफ जरूर होगा। इधर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में अनमोल दूबे की हालत भी स्थिर है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर शासन ने बेहतर चिकित्सा के इंतज़ाम किया है साथ ही लोगों से प्रार्थना की भी दरकार की है।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid029zi2W7UDUM25RPShUFTu8k93ZtnifDvHB6iWoJRdCeueadEuWF54pZTfR3JtMthYl&id=100000531834618&mibextid=Nif5oz 

बता दें कि, सोमवार की सुबह देवरिया के फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के बाद उनके परिजन और टोले के लोगों ने प्रतिशोध में सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम हत्या कर दी थी और अनमोल को मरा समझ वहां से सभी लोग फरार हो गए थे।