देवरिया हत्याकांड में अब नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। वक्त बीतने के साथ लोग दबी जुबां से बोलने लगे हैं। ग्रामिणों ने बताया कि, जमीन को लेकर प्रेम और सत्यप्रकाश के बीच विवाद पिछले काफी दिनों से चल रहा था। प्रेम हमेशा सत्यप्रकाश से कहता रहता था कि घर और आसपास की जमीन जो उसके भाई (ज्ञानप्रकाश) की हिस्सेदारी है उस पर कब्जा दे दो। आगे उन्होंने बताया कि, सत्यप्रकाश ने प्रेम के खिलाफ 6-7 दिन पहले रूद्रपुर पुलिस में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी, और कार्रवाई की भी मांग की थी। लेकिन, सत्यप्रकाश की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, देवरिया पुलिस के अधिकारी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। घटनास्थल पर पहुंचे स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा है कि, अगर इस पूरे मामले में पुलिस की कोई लापरवाही सामने आई तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सत्य प्रकाश ने 8 महीने पहले भी दर्ज कराई थी शिकायत
सत्यप्रकाश दुबे ने 7 फरवरी 2023 को IGRS पोर्टल पर आवेदन कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव को अपराधी बताते हुए अपनी जानमाल की सुरक्षा की मांग की थी। आवेदन में लिखा गया था कि प्रेमचंद के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने मानस इंटर कॉलेज, खलिहान और वन विभाग की जमीनों पर करीब 10 साल से अवैध कब्जा कर रखा है। प्रेमचंद की माता गांव की प्रधान रही चुकी हैं, इसलिए उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जाए और मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए। सत्यप्रकाश ने 25 दिसंबर 2020 को भी IGRS पोर्टल पर प्रेम के खिलाफ शिकायत की थी, और उस समय भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।