प्रसिद्ध फ़िल्मकार और #MeToo के आरोपी साजिद खान के खिलाफ़ शर्लिन चोपड़ा ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि साजिद ने साल 2005 में उन्हें एक कथित फिल्म में काम देने के लिए एक जगह पर उनको बुलाया और उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाते हुए उसे रेट देने को कहा था।
साजिद का बिग बॉस में होने पर जताई आपत्ती
साजिद खान को बिग बॉस के घर में प्रतियोगी के तौर पर मौका दिये जाने को लेकर शर्लिन ने आपत्ति जताई और कहा कि एक #MeToo के आरोपी को इस तरह से मौका दिया जाना बहुत गलत है। घटना के 17 साल बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के सवाल पर शर्लिन का कहना है कि इतने सालों तक पुलिस में जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई, लेकिन #MeToo मूवमेंट ने मुझे साजिद के खिलाफ़ बोलने की हिम्मत दी। इधर पुलिस ने शर्लिन को आश्वासन दिया है कि बयान दर्ज़ कराने के लिए जल्द ही उन्हें पुलिस स्टेशन में बुलाया जाएगा और साजिद खान से भी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया जाएगा।