Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया ऐलान

Rahul Gandhi
Share This

18वीं लोकसभा में विपक्षी नेता के तौर पर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के नाम पर मुहर लगाई गई है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में इस बात पर निर्णय लिया गया। बैठक खत्म होने के बाद इसका ऐलान किया गया।

खरगे के आवास पर हुई बैठक में विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए थे। इनमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के हनुमान बेनीवाल। एनसीपी से शरदचंद्र पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी शामिल थीं। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ऐलान किया कि 18वीं लोकसभा में राहुल गांधी विपक्ष के नेता होंगे।

बताते चलें कि राहुल गांधी ने इस बार उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। जहां वे दोनों  ही सीटों पर विजयी रहे। हालांकि, बाद में उन्होंने रायबरेली सीट को अपने पास रखने का फैसला किया और वायनाड सीट छोड़ दी। साथ ही, मंगलवार को ही उन्होंने लोकसभा में सदस्यता की शपथ ली।