एल्विश के पीछे लगी पीएफए, गुरग्राम में लिखी गई मामले की कहानी

Elvish Yadav, rave party
Share This

सांप और सपेरों के चक्कर में फंसे बिग बॉस विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव के मामले की कहानी गुरुग्राम में लिखी गई और दिल्ली से इसपर नज़र रखी गई, जबकि नोएडा में इसको चलाया गया। मामले में ‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ संस्था ने सांपों और राहुल के साथ-साथ एल्विश के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। हांलाकि, अब पुलिस को एल्विश और राहुल के बीच जोड़े जा रहे संबंधों में मुश्किलें पैदा हो रही हैं। इस मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश को अब तक ना ही कोई नोटिस भेजा है और ना ही पूछताछ के लिए बुलाया है।

पीएफए ने शुरू की अपनी जांच

सैकड़ों सांपों की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर एल्विश ने साझा कर रखी है। इससे भी पहले एल्विश पर सांपों की तस्करी करने और स्नेक बाइट के आरोप लगाए जा चुके हैं। इसके मामले के बाद, मेनका गांधी द्वारा संचालित ‘पीएफए’ संस्था ने इसकी मामले में जाँच शुरू की गई। जिसके लिए पहले गुरुग्राम में तैयारी की गई, और वहां पर रेव पार्टी का आयोजन किया गया, लेकिन वहां कोई बात नहीं सकी। इसके बाद यह मामला नोएडा में आगे बढ़ा, और ‘पीएफए’ ने शुरुआती जांच में ही छलांग लगा ली। जिसके बाद, ‘पीएफए’ ने नोएडा के कोतवाली सेक्टर-49 में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराई। इस पूरे मामले पर दिल्ली से नज़र रखी जा रही थी। अब जब यह मामला काफी हाईप्रोफाइल हो गया, तो नोएडा पुलिस भी सोच-विचार कर हाथ आगे बढ़ा रही है।

फिलहाल एल्विश के खिलाफ नहीं कोई सबूत

‘पीपुल्स फॉर एनिमल’ संस्था ने एनसीआर से लेकर अन्य शहरों में अपना संगठन स्थापित किया है, लेकिन, नोएडा में ‘पीएफए’ की कोई यूनिट न होने की वजह से दिल्ली और आसपास के शहर में संगठित लोगों को ही नोएडा में काम करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि, इस मामल में गाज़ियाबाद ‘पीएफए’ की टीम काम कर रही है। साथ ही, ‘पीएफए’ के पूर्व कानूनी सलाहकार विशाल गौतम ने बताया कि इस मामले की गहरी जांच होनी चाहिए, लेकिन प्राथमिक जानकारी के अनुसार एल्विश के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है।

राहुल और एल्विश के कनेक्शन की जाँच

इस मामले में गिरफ्तार किए गए राहुल का कनेक्शन एल्विश से जोड़कर देखा जा रहा है, और इस कनेक्शन की जांच सबसे महत्त्वपूर्ण बताई जा रही है। क्योंकि, स्टिंग ऑपरेशन के दौरान यह बात सामने आई कि राहुल का नंबर एल्विश ने दिया था। फिलहाल पुलिस एल्विश और राहुल के बीच के तार को जोड़ने में लगी हुई है। अगर एल्विश और राहुल के बीच कोई संबंध पुलिस को नहीं मिले तो, इस मामले में और आगे जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कई पहलूओं से कर रही है, जिससे इस मामले में संलिप्त और भी नाम सामने आ जांए। हालांकि, इस मामले में राजनीतिक हस्तक्षेप की चर्चा भी काफी तूल पकड़ रहा है।

 

बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की प्रेम कहानी पुलिसी संघर्ष