दिल्ली आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया के करीबी गिरफ्तार

Share This

दिल्ली आबकारी के कथित घोटाले के संबंध में मंगलवार शाम पहली गिरफ्तारी हुई। सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ऑनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी है।

उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का करीबी गिरफ्तार

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समेत आठ लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। FIR में कुल नौ लोग नामजद हैं, जिसमें पेरनोड रिकॉर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष रहे मनोज राय के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी नहीं हुआ है।

आरोपियों में ऑनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर, ब्रिंडको स्प्रिट्स के मालिक अमनदीप ढल, इंडोस्प्रिट के मालिक समीर महेंद्रु, बडी रिटेल के निदेशक अमित अरोड़ा, राधा इंडस्ट्रीज के दिनेश अरोड़ा, प्रोपराइटरशिप फर्म महादेव लिकर्स के सन्नी मारवाज सहित अर्जुन रामचंद्र पिल्लई और अर्जुन पांडे भी शामिल हैं।

आम आदमी पार्टी ने रखा अपना पक्ष

विजय नायर आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी हैं। इससे पहले वे पंजाब में संचार की रणनीतियों को विकसित करने और लागू करने का काम देख रहे थे और फिलहाल अभी गुजरात में यही जिम्मेदारी निभा रहे थे। उनका आबकारी नीति से कोई लेना-देना नहीं है। पिछले महीने नायर के घर पर दो बार छापेमारी हुई लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।

आम आदमी पार्टी को रोकने और खत्म करने के लिए भाजपा ऐसी चालें चल रही है। हम भाजपा द्वारा किए जा रहे असंवैधानिक और अवैध तरीकों की घोर निंदा करते हैं। विजय नायर को कुछ दिन पूछताछ के लिए बुलाया गया और उनपर मनीष सिसोदिया का नाम लेने का दवाब डाला गया। मना करने पर उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी भी दी गई।