माफिया अतीक-अशरफ का साला सद्दाम दिल्ली से गिरफ्तार, एक लाख का है इनामी, शाइस्ता परवीन-जैनब के बारे में होगी पूछताछ

Share This

माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को एसटीएफ बरेली यूनिट ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार था, उसकी काफी दिनों से तलाश की जा रही थी। सद्दाम के फरार होने पर उसके खिलफ इनाम की धनराशि बढ़ाते हुए एक लाख रुपए की गई थी। सद्दाम, अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य है। एसटीएफ की टीमें लगातार उसके संबंध में सुराग जुटा रही थी। इस बीच एसटीएफ को सद्दाम के दिल्ली में होने का सुराग मिला, जिसके बाद डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली में डेरा डाला और सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया। बरेली कारागार में अशरफ अहमद से अवैध मुलाकात कराने और सहूलियत पहुंचाने के मामले में सद्दाम के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही सद्दाम चर्चा में आया था और उसके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने के प्रयास शुरू हो गए थे।

शाइस्ता और जैनब के बारे में हो रही पुछताछ

इसके बाद एसटीएफ की टीम सद्दाम को गुरुवार को बरेली के बिथरी चैनपुर थाना पहुंची। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम सद्दाम से पूछताछ कर रही है, उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि सद्दाम, अशरफ और अतीक अहमद के कई राज खोल सकता है। एसटीएफ अब सद्दाम से अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा के संबंध में सवाल करेगी। फिलहाल दोनों फरार हैं, माना जा रहा है कि उन्हें लेकर सद्दाम से जानकारी मिल सकती है। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी सद्दाम के नहीं मिलने पर प्रयागराज में उसकी संपत्ति कुर्की करने की तैयारी की जा रही थी। लखनऊ और प्रयागराज की टीमें भी उसकी तलाश में जुटी थी, इसके बाद अब एसटीएफ उसे गिरफ्तार करने में कामयाब हुई।