लखनऊ विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा शर्मा को दूसरी बार मिला तीस लाख का अनुदान

Share This
लखनऊ विश्वविद्यालय की प्राणि विज्ञान की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर आकांक्षा शर्मा को विज्ञान और अभियांत्रिकी अनुसंधान बोर्ड नई दिल्ली द्वारा “न्यूरल बेसिस ऑफ एवियन माइग्रेशन” विषय पर एसईआरबी स्टार्ट-अप रिसर्च ग्रांट के तहत अनुदान दिया गया है। डॉक्टर आकांक्षा को एसईआरबी स्टार्ट-अप रिसर्च ग्रांट के तहत तीन वर्ष रिसर्च के लिए तीस लाख रूपये का अनुदान मिला है। बता दें कि कुछ महीने पहले डॉक्टर आकांक्षा को दूसरे टॉपिक पर रिसर्च करने के लिए तीस लाख रूपये का अनुदान स्वीकार हो चुका है। कुल अब तक साठ लाख का अनुदान मिल चुका है।

कुलपति समेत अन्य शिक्षकों ने डॉ. आकांक्षा को दी बधाई

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षकों में प्रतिभा की कमी नही है। यहां के शिक्षकों को रिसर्च के लिए डीएसटी – एसईआरबी से मिले अनुदान से विद्यार्थियों को शोध करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। डॉक्टर आकांक्षा शर्मा को दूसरी बार तीस लाख का अनुदान प्राप्त हुआ है। यह शिक्षक की मेहनत का परिणाम है। विश्वविद्यालय के विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर विभूति राय, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संगीता रानी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर संगीता साहू, डीन रिसर्च प्रोफेसर राजीव पांडे, डीन एकेडमिक प्रोफेसर गीताजंलि मिश्रा समते कई शिक्षकों एवं रिसर्च स्कॉलर ने डॉक्टर आकांक्षा शर्मा को बधाई दी है।