लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों ने चतुर्थ नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता रनरअप का स्थान प्राप्त किया

Share This
लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस स्थित विधि संकाय में पांच वर्षीय एलएलबी आनर्स के तीन छात्रों ने छत्तीसगढ़ की कलिंगा यूनिवर्सिटी की ओर आयोजित चतुर्थ नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में रनरअप का स्थान प्राप्त किया। टीम को 15000 रुपए के इनामी राशि से सम्मानित किया गया। इनमें एलएलबी पांच वर्षीय पाठक्रम के तृतीय वर्ष के छात्र आकाश चौधरी, साक्षी पांडे एवं द्वितीय वर्ष की छात्रा कौश्की शर्मा शामिल हैं। साथ ही साक्षी पांडे को बेस्ट स्पीकर के पुरस्कार और 7500 की धनराशि से सम्मानित किया गया। इस दौरान विधि संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर बंशीधर सिंह, पूर्व संकाय अध्यक्ष  डॉ. आरके सिंह, लखनऊ यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष प्रो. डॉ राधेश्याम प्रसाद, डॉ. आलोक यादव एवं विधि संकाय के शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।

भाषा विश्वविद्यालय में प्रो. डे को बनाया अधिष्ठाता, छात्र कल्याण और सांस्कृतिक समिति का अध्यक्ष

ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रो. तनवीर खदीजा के स्थान पर शिक्षा शास्त्र की प्रो. चंदना डे को विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण और अध्यक्ष, सांस्कृतिक समिति बनाया गया है। प्रो. डे ने पद का दायित्व ग्रहण करते ही छात्र हित को सर्वोपरि रखते हुए कहा की विश्वविद्यालय के छात्रों को लेकर विवि प्रशासन हमेशा से ही सजग रहा है। और सदैव छात्रों के हित के आज भी उपलब्ध है।