केदारनाथ के कपाट बंद होने से पहले केदारनाथ में हुआ बड़ा हादसा। खराब मौसम के चलते केदारनाथ के गरुड़चट्टी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर है जहां पायलट समेत सात लोगों की मौत हुई है। हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तराखंड के फाटा में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर श्रद्धालुओं को केदारनाथ से वापस ले जा रहा था। तब केदारनाथ के गरुड़चट्टी के पास ये हादसा हो गया।
हादसे की वजह खराब मौसम में कोहरे के बीच हेलीकॉप्टर का उड़ान भरना बताया जा रहा है। हेलकॉप्टर क्रैश होते ही इतनी तेज धमाका हुआ कि वहां मौजूद लोग खौफ में आ गए। क्रैश होते ही हेलीकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। हेलीकॉप्टर के गिरते ही शव इधर-उधर बिखर गए।
समुद्रतल से 11 हजार 500 फीट से अधिक ऊंचाई वाले केदारनाथ क्षेत्र में हेलीकॉप्टर को एक संकरी घाटी से होकर गुजरना होता है। यहां हवा का दबाव अत्यधिक होने के साथ ही मौसम अचानक खराब हो जाता है। ऐसे में हल्की सी चूक हेलीकॉप्टर दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकती है।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव सी रविशंकर ने हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। सूचना मिलते ही रेस्क्यू के लिए टीम रवाना हो गई है। वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम में हुए हादसे पर दुख जताया और उन्होंने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।