इज़रायल पर हमास के हमले में घायल हुई भारतीय महिला

Share This

बिते शनिवार को इज़रायल पर हमास के आतंकी हमलों में घायल एक भारतीय महिला भी शामिल है। महिला भारत के केरल राज्य की रहने वाली है और कई सालों से इज़रायल में रह रही थी। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

इज़रायल पर हमले में भारतीय महिला हुई घायल

हमास के हमले में घायल हुई भारतीय महिला की पहचान (41 वर्षीय) शीजा आनंद के रूप में हुई है। इज़रायल पर हुए रॉकेट हमले में भारतीय घायल हुई है, जिसका इज़रायल के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमास के हमले के बाद शीजा आनंद ने केरल में रह रहे अपने परिवार से बात कर अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी थी लेकिन बातचीत के दौरान उसका फोन कट गया। बाद में इज़रायल में ही रहने वाले केरल के एक निवासी ने शीजा के परिवार के बताया कि हमले में शीजा घायल हो गई है और उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला की एक सर्जरी हो चुकी है और दूसरी सर्जरी जल्द होनी है। शीजा आनंद बीते आठ सालों से इज़रायल में रहकर एक परिवार की देखभाल का काम कर रही है।

700 से ज्यादा लोगों की हुई मौत

शनिवार को हमास आतंकी संगठन ने इज़रायल पर हमला किया था। पहले हमास ने हजारों रॉकेट इज़रायल पर दागे, फिर इज़रायली सिमा में घुसपैठ कर सिमावर्ती इलाकों में भारी तबाही मचाई, जिसमें बहुत से लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस हमले में अब तक 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। हमास ने कई लोगों को बंधक भी बना रखा है। इस पर इज़रायली वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के कई ठिकानों पर बम बरसाए हैं। इस हमले में गाजा पट्टी के 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इज़रायल और हमास के बीच संघर्ष को देखते हुए, भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें उन्हें सुरक्षित रहने की साथ-साथ यह भी कहा गया है कि इज़रायल में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है।