आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज़ भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ किया है। भारत ने पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 199 रनों पर ही सिमट कर रह गई। कंगारू टीम से मिले 200 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 41.2 ओवर में हासिल किया। टीम की ओर से केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 97 रन की पारी खेली। वहीं, कोहली ने 85 रनों का योगदान दिया। भारत का अब अगला मैच 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
https://twitter.com/ICC/status/1711055528154050588?t=qBwCyD-lAX635CcD0tYCFQ&s=19
भारतीय टीम की शुरुआत रही खराब
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। मिचेल स्टार्क ने पहले ही ओवर में ईशान किशन को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं, श्रेयस अय्यर को भी हेजलवुड ने शून्य पर वापस भेज दिया।
कोहली-राहुल ने बचाई लाज
भारत ने शुरुआती दो ओवर में दो रन पर तीन विकेट खो चुके थे। ऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला और 165 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई और भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। लेकिन कोहली 116 गेंदों का सामना करने के बाद 85 रन बनाकर आउट हो गए। वही, केएल राहुल 115 गेंदों में 97 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाकर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2023 की पहली जीत दिलाई। हालांकि, राहुल शतक से तीन रन से चूक गए।
https://twitter.com/ICC/status/1711061268025557257?t=VoovD8k0yLtvXQj3JioZdQ&s=19
जडेजा-कुलदीप का चला जादू
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत खराब रही थी। मिचेल मार्श को बिना खाता खोले ही जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेज दिया। दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने 69 रन की साझेदारी जमाई। वॉर्नर को कुलदीप ने 41 के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने अपना जादू बिखेरा और स्मिथ को बोल्ड किया। फिर उन्होन मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी को पवेलियन की ओर वापस भेज दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 199 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जडेजा ने तीन, तो कुलदीप और बुमराह ने दो-दो विकेट झटके। मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।