27-28 अक्तूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में होने वाली गृह मंत्रियों की बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिस्सा नहीं होंगी। आगामी पांच नवंबर को कोलकाता में गृहमंत्री अमित शाह और ममता बनर्जी की मुलाकात होने की संभावना है। गृह मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया हैं, क्योंकि गृह मंत्रालय भी ममता बनर्जी के पास ही है।
क्यों शामिल नहीं होंगी ममता?
राज्य सचिवालय सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गृहमंत्रियों के बैठक में शामिल होने की संभावना ना के बराबर है। क्योंकि 27 अक्टूबर को राज्य में भाई-दूज का त्यौहार मनाया जाना है और ममता इस दिन कई कार्यक्रमों में शिर्कत लेती हैं। 27 और 28 अक्तूबर को हरियाणा के सूरजकुंड में गृहमंत्रियों की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया जाना है जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो पांच नबंवर को कोलकाता में गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पूर्वी क्षेत्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक होने वाली है। इसी दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अमित शाह की मुलाकात होने की उम्मीद जताई जा रही है। बैठक में ओडि़शा, बिहार सहित पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं।