Gemini: गूगल की है बड़ी तैयारी, यूजर्स कर सकेंगे स्टार्स से बात

Google Gemini
Share This

दुनियाभर के लोगों की ख्वाहिश होती है कि वह अपने पसंदीदा कलाकार से बात करें। तो यह ख्वाहिश अब जल्द ही पूरी होने वाली है। दरअसल, गूगल के एक खास योजना के तहत एआई चैटबॉट्स हर किसी लोकप्रिय हस्ती की तरह ही रिएक्ट करेगा। इस एआई चैटबॉट्स के साथ लोग किसी भी मशहूर हस्ती के वर्चुअल वर्जन से बात कर सकेंगे।

गूगल की है बड़ी तैयारी

रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल का यह प्रोजेक्ट अपने आप में बहुत मजेदार है और किस तरीके किसी भी बड़ी हस्ती को लोगों के साथ जोड़कर उनका मनोरंजन करा सकता है। इस योजना में गूगल की जेमिनी एआई की क्षमता भी नजर आएगी। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे संभालने की जिम्मेदारी गूगल के एग्ज्य़ूक्यूटिव और टेक टीम को दी गई है। गौरतलब है कि, गूगल कई बड़ी हस्तियों से बात करने में लगा हुआ है, ताकि उनका यह एआई अवतार जल्द से जल्द तैयार किया जा सके।

प्रोजेक्ट में होंगी कई खूबियां

खबर है कि जेमिनी एआई बड़े स्टार्स के साथ बातचीत तक ही सीमित नहीं रहेगा। बल्कि लोग खुद की भी एआई पर्सनैलिटी तैयार कर सकेंगे। इस एआई पर्सनैलिटी को तैयार करने के लिए यूजर्स को एक काल्पनिक चरित्र के बारे में कुछ जानकारी साझा करनी होगी। जिसके बाद एआई चैटबॉट उस जानकारी की मदद से उस पर्सनैलिटी का अवतार तैयार कर देगा।

नहीं है कोई आधिकारिक जानकारी

गूगल जेमिनी एआई चैटबॉट अगर सच में तैयार हो जाता है तो यूजर्स कभी भी आसानी से अपना मनोरंजन कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि गूगल इस नई योजना के लिए यूजर्स से कितने रुपए चार्ज करेगा या फिर इस एआई का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार का ऑफर दिया जाएगा।