लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या महाविद्यालय में गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता पखवाड़े के तहत एनसीसी के 19 बटालियन विंग द्वारा शुक्रवार को प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय की अध्यक्षता एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ.) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा विषय पर पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कैडेट्स ने पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता एवं रियूज, रिड्यूस तथा रीसाइकल के महत्व को दर्शाया I
19 बटालियन से नायब सूबेदार जीबी चाको तथा हवलदार दीपक द्वारा पोस्टर तथा स्लोगन का परिणाम दिया गया- प्रथम कैडेट पलक सिंह, द्वितीय खुशी सिंह एवं प्रीति पांडे, तृतीय ऋषिका सिंह और सिद्धि यादव को सांत्वना पुरस्कार हेतु श्रेया शुक्ला, कोमल और श्रेया यादव को सम्मानित किया गया।