गाजीपुर न्यूज़, गाजीपुर-हाजीपुर मार्ग (एनएच 31) को ताड़ीघाट-बारा मार्ग (नेशनल हाइवे 124 सी) से जोड़ने के लिए शेरपुर कलां और रेवतीपुर के बीच गंगा नदी पर पुल और सड़क निर्माण की योजना प्रस्तावित है। इस परियोजना के पूरा होने से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक की दूरी करीब 40 किमी से घटकर केवल 10 किमी रह जाएगी। इसका लाभ गाज़ीपुर जिले के जमानिया और सेवराई तहसील के साथ-साथ बिहार और चंदौली के लोगों को मिलेगा।
लखनऊ तक की यात्रा होगी आसान
जमानिया और सेवराई तहसील के लोगों को लखनऊ तक की यात्रा के लिए फिलहाल 40 किमी लंबा सफर तय करना पड़ता है। इस पुल और मार्ग के निर्माण के बाद यह दूरी 30 किमी तक घट जाएगी। रेवतीपुर से शेरपुर कलां तक गंगा पुल के जरिए लोग सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचकर आसानी से लखनऊ की ओर फर्राटा भर सकेंगे।
चंदौली और बिहार के लोगों को भी मिलेगा लाभ
चंदौली जिले के जमानिया से सटे इलाकों और बिहार के चौसा, सासाराम, महोनिया, भभुआ, कोचस, दुर्गावती समेत अन्य क्षेत्रों के लोगों को भी इस मार्ग के बनने से राहत मिलेगी। ये सभी इलाके गंगा पार आने-जाने के लिए लंबी दूरी तय करते हैं। पुल निर्माण के बाद यह सफर आसान और तेज हो जाएगा।
सांसद सनातन पांडेय का बयान
बलिया से सपा के लोकसभा सांसद सनातन पांडेय ने बताया कि गंगा पर प्रस्तावित पुल से इलाके के लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी। परियोजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुकी है और केंद्र के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी स्वीकृति भी दे दी है। आगामी दिनों में जांच और निर्माण से संबंधित कार्रवाई शुरू होगी।
पिछले प्रयास और आगामी योजना
सांसद ने बताया कि 29 जुलाई को शेरपुर कलां और रेवतीपुर के बीच गंगा पुल और सड़क निर्माण के लिए अनुरोध किया गया था। 16 अक्टूबर को केंद्र सरकार ने इस पर सहमति जताई। पुल निर्माण के साथ ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तक बेहतर कनेक्टिविटी का सपना साकार होगा।