साल 2015 में आई अजय देवगन की मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तबू, श्रेया सरन, इशिता दत्ता और मृणाल जाध जैसे सितारे अहम किरदार में थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से लेकर लोगों के दिलों तक में जगह बनाई थी। वहीं लोगों को लंबे समय से फिल्म के दूसरे पार्ट यानी ‘दृश्यम 2’ का इंतजार था। हालांकि, अब ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
दृश्यम के पहले पार्ट में दिखाया गया था कि विजय सालगांवकर यानी अजय देवगन की बेटी गलती से एक पुलिस ऑफिसर यानी तबू के बेटे की हत्या कर देती थी, जिसके बाद विजय अपने परिवार को बचाने की हर संभव कोशिश करता है। ‘दृश्यम 2’ की कहानी में दिखाया जाएगा कि ये केस 7 सालों बाद फिर से खुलता है। विजय और उसका परिवार एक बार फिर से पुलिस के चंगुल में फंसते नज़र आएंगे। ‘दृश्यम’ में जहां अजय देवगन के परिवार के लिए तबू मुसीबत बनी थीं, तो वहीं दूसरे पार्ट में तबू के साथ-साथ अक्षय खन्ना भी सालगांवकर परिवार की मुसीबत बढ़ाते नज़र आएंगे।
सामने आए ट्रेलर में अक्षय खन्ना बेहद ही दमदार किरदार में नज़र आ रहे हैं और उन्हें विजय के घर के पीछे गार्डन में गड़े मुर्दे भी उखाड़ते हुए देखा जा सकता है। ट्रेलर के एक छोटे से सीन में विजय सालगांवकर को अपना गुनाह भी कबूल करते हुए दिखाया गया है, लेकिन क्या सच में वो अपने गुनाह कबूल करते हैं ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही मालूम पड़ेगा।
ये तो हम सभी जानते हैं कि विजय सालगवांकर एक बेहद ही चालाक आदमी है और दूसरे पार्ट में भी वो अपने परिवार को बचाने की हर तरह की कोशिश करेगा, लेकिन ट्रेलर के शुरूआत में वो कहते हैं, “सच पेड़ के बीज की तरह होता है. जितना चाहें दफना लो, वो एक दिन बाहर आ ही जाता है.” अजय का ये डायलॉग थोड़ा सस्पेंस भी बढ़ाता है कि क्या वो अपने परिवार को बचाएंगे या फिर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लेंगे। बहरहाल, ‘दृश्यम 2’ में विजय सालगांवकर के परिवार के साथ जो कुछ भी हो, लेकिन ये तो तय है कि दूसरे पार्ट की कहानी पहले से कहीं ज्यादा दमदार और शानदार होने वाली है। दर्शकों को मनोरंजन का एकदम मारक मज़ा मिलने वाला है।