देवरिया हत्याकांड पर सदर विधायक का रौद्र रुप, कहा नपुंसक, कायर, पुलिस सबका होगा हिसाब

Share This

देवरिया के फतेहपुर हत्याकांड पर सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सत्यप्रकाश दूबे का परिवार लंबे समय से भू-माफियाओं से कानूनी लड़ाई लड़ रहा था। ये वही भू-माफिया हैं जिसने फतेहपुर में ग्राम समाज और मानस इंटर कॉलेज की ज़मीनों पर कब्ज़ा किया था। इन्होंने कठिनइया में भी एक शोरूम के पास ज़मीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। दूबे परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था और अपनी जमीन बचाने के लिए अदालत के चक्कर लगा रहा था और साथ ही भू-माफिया से कानूनी मुकाबला भी कर रहा था। सीधे-साधे परिवार के साथ इस प्रकार की हैवानियत कत्तई स्वीकार नहीं जाएगी। इस घटना में जिम्मेदार, भ्रष्ट व नकारा प्रशासन के खिलाफ भी जंग लड़ी जाएगी और साथ ही बेबस व असहाय लोगों के हत्यारों को कठोर से कठोर सज़ा दिलाई जाएगी।

सदर विधायक ने फेसबुक पर किया पोस्ट

अपने फेसबुक पेज पर शलभमणि त्रिपाठी ने लिखा है- ‘मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्वयं इस घटना पर नजर रखे हुए हैं। मैं प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, स्पेशल DG प्रशांत कुमार और ADG गोरखपुर अखिल कुमार के भी निरंतर संपर्क में हूं। भू-माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध निर्णायक जंग लड़ी जाएगी। वे बचेंगे नहीं। चाहे उन्हें किसी की भी सियासी सरपरस्ती हासिल हो। देवरिया के फतेहपुर में ग्राम सभा की जमीन पर कब्‍जा करके कैसे आलीशान मकान बना और यह अवैध मकान किस प्रकार अब बचा रहा, इसमें जांच के साथ ही साथ प्रभावी कार्रवाई होगी। ऐसी कार्रवाई जो नज़ीर बने। यह घटना कतई स्वीकार्य नहीं है।’

छह लोगों की हत्‍या से गांव में तनाव का माहौल

आपको बता दें कि देवरिया जिले के रूद्रपुर इलाके में जमीन के विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक पक्ष से पांच लोगों की तो दूसरे पक्ष से एक लोग की हत्या कर दी गई। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। डीएम के मुताबिक, यह वारदात जमीन के पुराने विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। जिसमें सत्य प्रकाश दुबे के भाई ज्ञान प्रकाश दुबे ने अपने हिस्से की 10 बीघे जमीन प्रेम यादव को बेच दी थी और सत्य प्रकाश की जमीन पर प्रेम यादव ने जबरन कब्जा कर रखा था। यह जमीनी विवाद पिछले सात-आठ सालों से चल रहा था।