दीवाली पर केंद्र सरकार का किसानों को दिया बड़ा तोहफा

Share This

केंद्र सरकार ने रबी सीजन की 6 फसलों के लिये नये न्यूनतमन समर्थन मूल्य में 3 से 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है और रबी सीजन की इन प्रमुख फसलों के नये दाम भी जारी किए हैं। कुछ ही दिनों पहले केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी जारी करके किसानों को बड़ी राहत प्रदान की थी। इसी के साथ केंद्रीय कैबिनेट बैठक में एक बार फिर किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने रबी सीजन की 6 फसलों के लिये नये न्यूनतमन समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। साथ ही, बैठक में रबी सीजन की प्रमुख फसलें- गेहूं ,चना, मसूर, सरसों आदि के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 3 से 9 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है।

मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रबी फसलों की एमसपी को लेकर विस्तार से जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि सरकार ने गेंहू की एमएसपी 110 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दी है, जिसके बाद अब रबी सीजन 2023-24 के लिए गेहूं की खरीद नई एमएसपी 2,125 रुपये प्रति क्विंटल पर की जाएगी।

अनुराग ठाकुर ने रबी फसलों की एमसपी को लेकर जानकारी साझा की

रबी मार्केटिंग सीजन 2022-23 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,015 रुपये प्रति क्विंटल था, जिसमें रबी मार्केटिंग सीजन 2023 24 के तहत 110 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है, जिसते बाद गेहूं अब 2,125 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।

  • वहीं जौ की पुरानी एमएसपी 1,635 रुपये थी, इसमें रबी मार्केटिंग सीजन 2023-24 के तहत 100 रुपये की बढ़त हुई है और अब जौ की खरीद 1,735 रुपये प्रति क्विंटल पर की जायेगी।
  • चने की पुरानी एमएसपी 5,230 रुपये थी, जिसमें 105 रुपये की बढ़त की गई है और अब चने की नई एमएसपी 5,335 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है।
  • मसूर की पुरानी एमएसपी 5,500 रुपये प्रति क्विंटल थी, इसमें 500 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है और अब यह 6,000 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर खरीदी जाएगी।
  • सरसों-राई पहले 5,050 रुपये प्रति क्विटल की दर से खरीदा जा रहा था लेकिन अब 400 रुपये बढ़त के साथ इसे 5450 रुपये के दर से खरीदा जाएगा।
  • सूरजमुखी के दाम में 209 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी हुई है, अब इसे 5441 रुपये प्रति क्विंटल की जगह 5,650 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदा जाएगा।