केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली में ‘वेस्ट टू एनर्जी प्लांट’ का उद्घटान किया। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, दिल्ली को कूड़ा मुक्त शहर बनाने के लिए मोदी सरकार उस क्रम में काम कर रही है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, कुछ लोगों का कहना है कि एमसीडी चुनाव के कारण इसका उद्घाटन किया जा रहा है, अब उनको क्या समझाया जाए। आगे उन्होंने कहा, मोदी सरकार दिल्ली को कूड़ा मुक्त शहर बनाने के लिए हर सारथक प्रयास कर रही है और ये प्लांट रोजाना करीब 2000 मीट्रिक टन कचरे का प्रबंधन करेगा।
मोदी सरकार सबको ‘आत्मनिर्भर’ बनाना चाहती है – गृहमंत्री
दिल्ली के सीएम पर हमला बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा, केजरीवाल रोजाना प्रेस में स्टेटमेंट देते हैं और बड़े-बड़े विज्ञापन प्रकाशित करवाते हैं। उन्हें लगता है कि प्रेस साक्षात्कार ही विकास लाएगा और विज्ञापन प्रकाशित करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है। “आप” दिल्ली को ‘आपनिर्भर’ बना रही है जबकि हम लोग दिल्ली को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने की राह पर हैं।
आने वाली पीढ़ियों में है स्वच्छता के संस्कार – गृहमंत्री
दिल्ली में अब कचरे का पहाड़ धीरे-धीर गायब हो रहे हैं। शहरों को स्वच्छ बनाना, खासकर झुग्गी इलाकों को ये सरकार की पहली प्राथमिकता है। आज़ादी के पहले स्वछता के उद्देश्य महात्मा गांधी ने दिए थे, लेकिन स्वछता को सब ने भूला दिया। हालांकि, जब से मोदी सरकार आई है तब से लोग स्वछता के प्रति और जागरुक हुए हैं। आगे उन्होंने कहा, देश की आने वाली पीढ़ियों को मोदी सरकार ने स्वच्छता के संस्कार दिए हैं।