देवरिया हत्याकांड के तीसरे दिन घायल अनमोल से मिलने उसके भाई, बहन और बहनोई BRD मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्हें देख अनमोल फफक पड़ा। हत्यारों का खौफ बच्चे के चेहरे पर साफ दिख रहा था। सहमते हुए उसने बहन से बोला दीदी आप मेरे पास कुछ देर के लिए बैठ जाओ। 2 अक्टूबर को हुई घटना के बारे में सोच कर मासूम सहम जा रहा था। अनमोल का सपना IPS अधिकारी बनने का है। बहन ने उसे चुप कराते हुए कहा कि IPS रोते नहीं तुम चुप हो जाओ। अपनेपन का एहसास होने के बाद अनमोल थोड़ा मुस्कुराया और संभल गया। वह बार-बार मां-पिता के बारे में पूछता रहा, लेकिन बहन ने उसकी दिमागी हालात को देखते हुए कहा कि सभी ठीक हैं। तुम ठीक हो जाओ फिर सबसे मिलेंगे।
माफियाओं की गैंग बहुत बड़ी है
हत्याकांड में मारे गए सत्यप्रकाश दुबे की बड़ी बेटी शोभिता ने बताया कि जिन लोगों ने उसके परिवार की हत्या की है। उनकी गैंग बहुत बड़ी है। वह कुछ भी कर सकते हैं। शोभिता ने आगे बताया कि जमीन रजिस्ट्री कराते समय आरोपियों ने चाचा का अपहरण कर लिया था और साथ ही उन लोगों ने हमारे रिश्तेदारों को भी खूब टॉर्चर किया था। जिसकी वजह से रिश्तेदार हमसे अब कोई संपर्क तक नहीं करते।
हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए
शोभिता ने कहा माफ़ियाओं ने मेरे घर का दरवाजा तोड़ कर मेरे परिवार की हत्या की, मेरा घर उजाड़ दिया। प्रदेश सरकार से मांग करते हुए शोभिता ने कहा, जिस तरह से हत्यारों ने मेरे परिवार का कत्ल किया। उसी तरह उनका भी एनकाउंटर किया जाए। उन्होंने जैसे मेरा घर तोड़ा है, वैसे ही उनके घर भी बुलडोजर चलाकर तोड़ा जाए। शोभिता ने यह भी मांग की है कि उनके और भाइयों के भरण- पोषण के लिए उन्हें सरकारी नौकरी के साथ आर्थिक मदद की जाए।