बीजेपी ने जारी की हिमाचल चुनाव की पहली सूची, 11 विधायकों के कटे टिकट

Share This

हिमाचल चुनाव को लेकर बीजेपी ने 62 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है जिसमें इस बार पांच महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी ने इस बार चंबा से श्रीमती इंदिरा कपूर को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, तो वहीं, शाहपुर से मौजूदा मंत्री सरवीण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही इंदौरा से श्रीमती रीता धीमान, पच्छाद से श्रीमती रीना कश्यप और रोहडू से श्रीमती शशि बाला को मैदान में उतारा है।

एक मंत्री समेत 11 विधायकों के कटे टिकट

बीजेपी की जारी 62 उम्मीदवारों की सूची में से 11 सीटों से मौजूदा विधायकों को इस बार निराशा हाथ लगी है, जिसमें एक मंत्री भी शामिल हैं। इन सीटों से बीजेपी ने नए उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। बिते मंगलवार देर रात बीजेपी की दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जहां भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर गहन चर्चा की गई। जिसके बाद ये बता गया कि बीजेपी हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए अपनी पहली सूची जारी करेगी।

मंगलवार देर रात तक चली बैठक

बता दें, 12 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में मतदान होंगे। ऐसे में चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है। 

वहीं, 17 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. जिसके लिए चुनाव आयोग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है. ऐसे में सोमवार से 25 अक्टूबर तक तमाम पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकते हैं। तो वहीं आज हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम रमेश ठाकुर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, सीएम के नामांकन को लेकर प्रदेश बीजेपी की तरफ से पूरी तैयारियां की गई हैं।

किन सीटों पर किए गए बदलाव

लिस्ट में 8 अनुसूचित जाति के भी उम्मीदवार हैं। कांगड़ा से कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रहे पवन काजल को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है, साथ ही मौज़ूदा विधायक और मंत्री सुरेश भारद्वाज शिमला शहरी की जगह कसुम्पटी से मैदान में उतारा है। शिमला शहर से इस बार पार्टी के कोषाध्यक्ष संजय सूद को टिकट मिला है, नूरपुर विधानसभा से मौजूदा विधायक और मंत्री राकेश पथानिय को इस बार स्तानांतरण का सामना करना पड़ा है पार्टी ने उन्हें इस बार फतेपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। मंत्री महेंद्र सिंह का टिकट काटकर उनके पुत्र को प्रत्याशी बनाया गया है।

इस बार हिमाचल प्रदेश में मुकाबला त्रिकोणीय देखने को मिलेगा, क्योकि इस बार बीजेपी और कांग्रेस के आलावा आम आदमी पार्टी भी अपना दम भर रही है। पिछले कुछ महीनों से आम आदमी पार्टी के शिर्ष नेताओं ने हिमाचल में अपना डेरा जमाए हुए हैं और चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, वहीं कांग्रेस भी अपना दावा ठोक रही है कि वो इस बार सत्ता पाने में कामयाब होगी।

आइये देखिये सूची की प्रतिलिपी: