दिल्ली सरकार में शराब घोटाले के मामले में ED ने बुधवार की सुबह आप सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की गई। इसी साल जनवरी में संजय सिंह का नाम ED ने अपनी चार्जशीट में 82 लाख रुपए चंदा लेने का जिक्र करते हुए जोड़ा था। जिसे लेकर संजय सिंह ने उस समय काफी हंगामा मचाया था। दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले मामले में ED की दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट 2 मई को जारी की गई थी। और संजय सिंह ने दावा किया था कि ईडी ने चार्जशीट में उनका नाम गलती से जोड़ दिया है। जिस पर ED ने जवाब दिया था कि, हमारी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम चार जगह लिखा गया है। इनमें से तीन जगह नाम सही लिखा गया है। सिर्फ एक जगह टाइपिंग की गलती हो गई थी।
संजय के करीबियों पर भी पड़ चुके हैं छापे
इससे पहले 24 मई को इसी मामले में संजय सिंह के करीबियों के यहां ED ने छापामारी की थी। तब संजय सिंह ने कहा था- मैंने ED की फर्जी जांच को पूरे देश के सामने उजागर किया और आज मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर ED ने छापेमारी की। सर्वेश के पिता कैंसर से पीड़ित हैं। ये जुर्म की इंतिहा है। चाहे जितना जुर्म करो लड़ाई जारी रहेगी।
सौरभ भारद्वाज ने की प्रेस कॉन्प्रेंस
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्प्रेंस कर कहा, यह एक काल्पनिक घोटाला है जिसमें पिछले 15 महीनो से छान-बीन और छापेमारी की जा रही है। ED और CBI ने कम से कम हजार जगहों पर छापे मार कर चुकी है लेकिन कहीं से भी 1 रुपया नहीं मिला है।
BJP का काल्पनिक, मनगढ़ंत दावा है
कहा जा रहा है सैकड़ों करोड़ों रुपये का घोटाला है।मुझे लगता है इतिहास का पहला ऐसा घोटाला है जिसमें 15 महीने से जाँच हो रही है, ED और CBI parallel में जाँच कर रही हैं, अब हज़ार से ज़्यादा जगहों पे छापे पड़ चुके हैं- व्यापारियों, कारोबारियों,… pic.twitter.com/jTdrsA4lI5
— AAP (@AamAadmiParty) October 4, 2023
यह तानाशाही की हद है – सांसद संजय राउत
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, संजय सिंह सांसद हैं और निर्भीक पत्रकार रहे हैं। उनपर छापेमारी है रही है, हमारे ऊपर छापेमारी होती है, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड में होती है लेकिन गुजरात, मध्य प्रदेश, असम और अन्य जहां उनकी (बीजेपी) सरकार है वहां छापेमारी क्यों नहीं होती?
भय और आतंक का माहौल बना रही बीजेपी – प्रमोद तिवारी
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आप सांसद संजय सिंह के यहां हो रही छापेमारी को निंदनीय बताते हुए कहा, बीजेपी सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जोर-जबरदस्ती, दमन, भय और आतंक का माहौल पत्रकारों के खिलाफ और उन नेताओं के खिलाफ कायम करना चाहती है जो विरोधी दल के है, विशेषकर जो I.N.D.I.A. गठबंधन से जुड़े हुए हैं।