LokSabha Speaker: बिरला ने दोहराया इतिहास, दूसरी बार चुने गए अध्यक्ष

Om Birla
Share This

बुधवार को ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष के रुप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ओम बिरला को चुना गया। ओम बिरला दूसरी बार इस पद को संभाल रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए बिरला के नाम का प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखा, जिसका अनुमोदन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया। इस प्रस्ताव में मतदान के लिए प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक अध्यक्ष) भर्तृहरि महताब ने सदन में रखा जिसपर सदन ने ध्वनिमत से मंजूरी दी। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष ने ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।

प्रधानमंत्री/नेता पक्ष नरेंद्र मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ओम बिरला को अध्यक्षीय आसन तक लेकर गए। बिरला ने जब अध्यक्षीय आसन ग्रहण किया तब पीएम मोदी, राहुल गांधी और रिजिजू ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। बिरला दूसरी बार इस पद का कार्यभार संभाल रहे हैं। 1952 से अबतक पांचवीं बार ऐसा हो रहा है कि कोई अध्यक्ष एक लोकसभा से अधिक कार्यकाल तक इस पद का पदभार संभाल रहा है।

यह भी पढ़े: Lok Sabha: लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया ऐलान