लखनऊ में बीरबल साहनी मार्ग स्थित एनसीसी के ग्रुप मुख्यालय द्वारा एसएसबी की कोचिंग के लिए प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर के नाम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से युवा वर्ग और एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित किया जाता है, जो भारतीय सेना में जाकर सैन्य अधिकारी बनने का सपना साकार करना चाहते हैं। इस सेंटर पर विशेषज्ञ प्रशिक्षक (Trainer) द्वारा एनसीसी कैडेटों तथा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। इस सेंटर पर आर्बस्टिकल ग्रॉउण्ड भी उपलब्ध है, जहां पर अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग दी जाती है।
किस प्रकार दी जाती है जवानोंं को ट्रेनिंग
इसके अतिरिक्त यहां पर युवाओं और कैडेटों के मानसिक विकास के लिए मनोवैज्ञानिक तरीके से भी प्रशिक्षित किया जाता है। तथा उनके व्यक्तित्व का विकास, शारीरिक विकास एवं ज्ञान कौशल में वृद्धि कर उसे सर्विस सलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के लिए तैयार किया जाता है। एसएसबी कोचिंग में 15 दिन का कोर्स होता है। इस वर्ष एसएसबी कोचिंग का अगला सत्र दिनांक 18 सितम्बर 2023 से प्रारम्भ हो रहा है। अब तक इस सेंटर से सैकड़ों युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर सैन्य अधिकारी बन कर देश की सेवा कर रहे हैं। एनसीसी के लखनऊ ग्रुप मुख्यालय, पर चल रहे पी०एस०टी०सी० (प्री सेलेक्सन ट्रेनिंग सेंटर) का स्वर्णिम इतिहास रहा है।