देवरिया जिले की बरियारपुर पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 22 गौवंशीय पशुओं के साथ तीन गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह सफलता सोमवार, 18 नवंबर 2024 को वाहन चेकिंग के दौरान करौंदी के पास मिली, जब मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को रोका गया।
पकड़े गए अभियुक्त और बरामदगी
पुलिस ने ट्रक से 22 गौवंशीय पशुओं को बरामद किया और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई है:
1. विनोद गुप्ता (पुत्र रामसुमरन, निवासी नसरदपुर, थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी)
2. इरफान (पुत्र जुम्मन, निवासी काशीपुरवा, थाना मोहनगंज, जनपद अमेठी)
3. खबरुद्दीन (पुत्र मोहर्रम अली, निवासी धुवहिया, थाना हैदरगढ़, जनपद बाराबंकी)
बरामद सामान में 22 गौवंशीय पशु और एक ट्रक शामिल हैं।
पंजीकृत धाराएं और कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाना बरियारपुर में मामला दर्ज किया गया है। मामला, धारा 3/5ए/8 गौवंश निवारण अधिनियम और धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने ट्रक और पशुओं को कब्जे में लेते हुए विधि अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौ-तस्करी पर पुलिस की सख्त नजर
देवरिया पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए यह संदेश दिया है कि जिले में गौ-तस्करी और पशु क्रूरता के मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।