Deoria: पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा के निधन पर शोक सभा, कैंडल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

Journalist Gyanendra Mishra, पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा
Share This

देवरिया: जनपद के प्रतिष्ठित टीवी पत्रकार ज्ञानेंद्र मिश्रा के आकस्मिक निधन से पूरे पत्रकार समाज में शोक की लहर है। मंगलवार को नगर के सुभाष चौक पर पत्रकारों ने कैंडल जलाकर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर पत्रकारों ने उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया।

साथियों ने किया शोक व्यक्त

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर भट्ट ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ज्ञानेंद्र मिश्रा का यूं असमय चले जाना बेहद दुखद है। उनके परिवार के साथ इस कठिन समय में हम सभी पत्रकार एकजुट हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार रहेंगे।

पत्रकार लाल बाबू ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ज्ञानेंद्र मिश्रा हमारे बीच से एक साथी के रूप में चले गए हैं, जिसकी कमी शायद कभी पूरी नहीं हो पाएगी। वह एक संघर्षशील और समर्पित पत्रकार थे, जो हमेशा दूसरों के सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे।

इस श्रद्धांजलि सभा में उमाशंकर भट्ट, बालेंदु मणि त्रिपाठी, लालबाबू गौतम, संदीप मणि, मनान अहमद, सोनू दुबे, संतोष विश्वकर्मा, रवि रावत, राकेश त्रिपाठी, अजरेश चौहान, रंजन कुमार, नीतीश चौहान, विवेक सिंह, मृत्युंजय प्रसाद सहित अन्य कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे, जिन्होंने दिवंगत पत्रकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।