क्या आपके स्मार्टफोन में भी तेज घंटी बजी है। अगर हां तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है। आज भारत सरकार की ओर से कई फोन पर एक अलर्ट जारी किया गया है। फोन में अचानक तेज बजी घंटी के बाद हर कोई सतर्क हो गया है। फोन पर भेजा गया यह अलर्ट एक इमरजेंसी टेस्ट अलर्ट था। यह अलर्ट भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया है। इस अलर्ट को सैंपल टेस्टिंग कहा जा सकता है। इमरजेंसी अलर्ट का पहला मैसेज 20 जुलाई को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से भेजा गया था। उसके बाद से लगातार वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट के ट्रायल हो रहे हैं। देश के अलग-अलग सर्किल के यूजर को इमरजेंसी अलर्ट का यह मैसेज भेजा जा रहा है।
क्यों भेजा रहा है अलर्ट?
कई लोगों के फोन पर “आपातकालीन अलर्ट सिस्टम” मैसेज आया है जिससे लोग परेशान हो गए हैं। कई लोगों को यह लग रहा है कि उनका फोन ही खराब हो गया है जिसकी वजह से यह मैसेज दिख रहा है, लेकिन आपको बता दें कि यदि आपके पास भी “आपातकालीन अलर्ट सिस्टम” का मैसेज आया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यह मैसेज आपकी सुरक्षा के लिए ही है और इसे भारत सरकार की ओर से भेजा गया है। यह अलर्ट पूरे भारत में जारी किया गया है। इस अलर्ट को राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने अखिल भारतीय आपदा अलर्ट को जांचने के लिए भेजा जा रहा है।
अब तक कुल 6 बार आ चुके अलर्ट
दरअसल, यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह के अलर्ट एक साथ सभी फोन पर भेजे गये हों। पहली बार इमरजेंसी अलर्ट का मैसेज 20 जुलाई को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से भेजा गया था। फिर, अगस्त में भी इस तरह का अलर्ट भेजा गया था। वहीं अब तक यह 6वीं बार है, जब ऐसा अलर्ट भेजा गया है।
अलर्ट भेजने का मूल उद्देश्य
दरअसल, यह अलर्ट देशभर के कई फोनों पर भेजा जा रहा है। ताकि, देश में जब किसी आपातकाल की स्थिति पैदा हो तो सबको एक साथ सूचित किया जा सके। यह अलर्ट भारतीय दूरसंचार विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से भेजा जा रहा है। दूरसंचार विभाग की ओर से भेजे गए इस मैसेज को “आपातकालीन अलर्ट सिस्टम” की टेस्टिंग के तहत भेजा गया था। दरअसल, सरकार एक आपातकालीन अलर्ट सिस्टम पर काम कर रही है, ताकि बाढ़ या किसी प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को तुरंत अलर्ट किया जा सके।
क्या है वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट?
वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट, इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम का एक हिस्सा है, जिसका उपयोग सरकार दूरसंचार विभाग की मदद से उपयोगकर्ताओं को आगामी प्राकृतिक आपदा या आपात स्थिति के बारे में सूचित करने के लिए कर सकती है। इमरजेंसी अलर्ट से लोगों को पहले से या आपदा के दौरान सचेत करके उनकी जान बचाने में मदद मिलेगी।
फोन में कैसे ऑन करें इमरजेंसी अलर्ट?
आमतौर पर सभी फोन में यह अलर्ट डिफॉल्ट रूप से ऑन रहता है ताकि आपात स्थिति में लोगों को किसी आपदा के लिए सतर्क किया जा सके। यदि आपके फोन में अलर्ट की सेटिंग ऑन नहीं है तो आप इसे ऑन कर सकते हैं। यदि आपके पास आईफोन है तो आप फोन की सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें और “क्रिटिकल अलर्ट” को ऑन कर दें।
अगर आप एंड्रॉयड फोन में इस सेटिंग को ऑन या ऑफ करना चाहते हैं तो फोन की सेटिंग में जाकर “सेफ्टी और एमरजेंसी पर क्लिक करना होगा और वायरलेस एमरजेंसी अलर्ट” पर क्लिक करके इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं।