इज़रायल ने हमास आतंकियों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। शनिवार की तड़के सुबह इज़रायल पर हमास आतंकियों ने भारी संख्या में रॉकेट से हमला किया। इज़रायल की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस समय कई भारतीय नागरिक इज़रायल में मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, इज़रायल में करीब 18 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं, जिसमें ज्यादातर छात्र हैं।
पीएम कार्यलाय रख रहा स्थिति पर नज़र
भारत सरकार लगातार इज़रायल की मौजूदा स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। इज़रायल पर हमास आतंकियों के हमले पर विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, “मुझे कल रात कई मैसेज मिले और पूरी रात हम काम कर रहे थे। मुझे यह भी पता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे स्थिति की निगरानी कर रहा है। हम लगातार काम पर जुटे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “पहले भी आंध्र प्रदेश के लोगों सहित कई छात्र फंस गए थे। इसलिए चाहे वह ऑपरेशन गंगा हो या वंदे भारत, हम सभी को वापस लाए और मुझे यकीन है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री कार्यालय सीधे उन लोगों के संपर्क में हैं।”
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइज़री
भारतीय दूतावास ने एडवाइज़री जारी करते हुए अपने भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। साथ ही, भारतीय दूतावास नागरिकों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है। स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण नागरिक बेहद घबराए और डरे-सहमे हुए महसूस कर रहे हैं।
भारतीय छात्रों ने इज़रायल हमले पर कहा
हिब्रू विश्वविद्यालय में डॉक्टरेट की छात्रा बिंदू ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि उन्होंने शनिवार को पूरे दिन निर्देशों का अच्छे से पालन किया और वो सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं। बिंदू ने आगे यह भी कहा कि, सभी भारतीय छात्र एक दूसरे के संपर्क में हैं और स्थिति का पर अपनी नज़र बनाए हुए हैं। विश्वविद्यालय के पोस्टडॉक्टरल फेलो विकास शर्मा ने कहा कि, हमले के कारण इज़रायल में बहुत ही तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन हम सभी भारतीय छात्र सुरक्षित हैं। ज्यादातर छात्र छात्रावासों में ही रह रहे हैं। हम व्हाट्सएप के ज़रिए एक-दूसरे के साथ और भारतीय दूतावास से संपर्क में बने हुए हैं।”
इज़रायल के जवाबी कार्रवाई में मारे गए 400 से ज्यादा आतंकी
हमास आतंकवादी हमले में अबतक 300 से अधिक इज़रायली लोगों की मौत हुई है। द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, घनी आबादी से घिरे शहरों पर हमास आतंकवादी हमला कर रहे थे। गाजा पर इज़रायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 400 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि दर्जनों को बंदी भी बना लिया गया है। वहीं, गाजा में 313 लोगों के मारे जाने की खबर है।
आठ क्षेत्रों में हमास से निपट रही इज़रायली सेना
इज़रायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध घोषित करते हुए कहा है कि हमास आतंकियों के खिलाफ हम युद्ध के लिए तैयार हैं और उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इज़रायल डिफेंस फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि सेना उन आठ जगहों में हमास से निपट रही है, जहां शनिवार की सुबह हमास आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद फिलिस्तीनियों ने घुसपैठ की थी। साथ ही, अमेरिका, जापान सहित कई देशों ने इस आतंकवादी हमले को निंदनीय बताते हुए इजरायल के प्रति अपनी संवेदना वयक्त की है।