रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर के लेहड़ा टोला में एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने अबतक कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। और 12 आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं। भगोड़ों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की छह टीमें लगातार दबिश दे रही है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य दबंग प्रेमचंद्र यादव की हत्या के प्रतिशोध में लेहड़ा के सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी व दो बेटी और एक बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने देर रात रामजी यादव समेत 27 नामजद एवं 50 अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में 15 हत्यारोपियों की गिरफ्तारी करने का दावा किया है। दोपहर बाद पुलिस आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू करेगी।
दूसरे दिन भी पुलिस छावनी में तब्दील रहा गांव
घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी फतेहपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। शहर से लेकर गांव तक चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी की दो कपंनियां तैनात है। सादे ड्रेस में भी पुलिसकर्मी तैनात है और साथ ही LIU की टीम भी गांव भर में कैंप कर रही है। इसके साथ ही रुद्रपुर थाने में दोनों पक्षों की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गयी है।
मृतक प्रेमचंद यादव के पत्नी का बयान है कि उनके पति को सत्य प्रकाश दुबे के घर वालों ने फोन कर बुलाया था और हमला कर हत्या कर दी। मृतक प्रेमचंद यादव की लड़की का कहना है कि मेरे पूरे परिवार को न्याय चाहिए, सत्य प्रकाश दुबे के परिवार से जुड़े लोगों व बच्चों को फांसी की सज़ा हो।