लखनऊ विश्वविद्यालय के चंद्रशेखर आजाद महिला छात्रावास में हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिवस मनाया गया। छात्रावास में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर श्रीमती संगीता राय थी। इस अवसर पर प्रोफेसर संगीता राय ने श्री कृष्ण की आरती करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। छात्रावास की अभिरक्षिका डॉक्टर अलका मिश्रा, सहायक अभिरक्षिका डॉ अमिता सोनकर तथा श्रीमती कुमकुम सिंह ने छात्राओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्रावास की सभी छात्राओं ने पूरे उमंग और जोश के साथ जन्माष्टमी के पर्व को मनाया। कार्यक्रम में अंतरवासी छात्रा अंजली सिंह ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। साथ ही अंतरवासी छात्राएं उर्वशी, अर्पिता और प्रिया ने सुंदर मधुर भक्ति गीत गया, जबकि उर्वशी ने एकल गायन के द्वारा छात्रावास में उपस्थित अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान विश्वविद्यालय के अन्य छात्रावासों के वार्डन और प्रोफेसर ओ पी शुक्ला मौजूद रहे।