‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने हाल ही में अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनकी आत्महत्या का राज़ तब खुला जब उनके घर में जब सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में शादीशुदा पड़ोसी राहुल नवलानी का जिक्र था, जो उन्हें आए दिन परेशान किया करता था। इस वजह से वैशाली काफी उलझी और परेशान रहा करती थीं, इस मामले में उनके माता-पिता और भाई ने भी कई बातें बताई हैं। साथ ही, उनके को-स्टार निशांत सिंह मलखानी ने इस मामले में कई अहम खुलासे किए हैं।

निशांत और वैशाली ठक्कर दोनों ने टीवी सीरियल ‘रक्षा बंधन’ में साथ काम किया था। दोनों ने शो में पति-पत्नी का किरदार निभाया था, दोनो की खूब गहरी दोस्ती थी और वे दोनों एक-दूसरे के साथ हर बात शेयर किया करते थे। वैशाली की आत्महत्या की खबर सुनकर निशांत सदमे में हैं। निशांत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, वैशाली काफी खुश थीं और उनकी कैलिफोर्निया स्थित एक शख्स से जल्द शादी होने वाली थी। आगे, उन्होंने ये भी बताया कि, उनके साथ जो भी हो रहा था उस बारे में निशांत को सब पता था, लेकिन बतौर फ्रेंड उन्होंने इसे सीक्रेट रखा, क्योंकि वैशाली इसे खुद हैंडल करना चाहती थीं।
वैशाली की तकलीफ से रुबरु था निशांत
निशांत ने आगे कहा, “ राहुल नाम का शख्स जो उसे परेशान करता था, मुझे उसके बारे में हर बात पता थी। वैशाली मुझपर विश्वास करके उसके बारे में सब बताती थी। इसलिए मेरा कर्तव्य था कि, मैं उनकी निजी जिंदगी को किसी और के साथ साझा ना करूं, लेकिन अब जब मैं सुन रहा हूं कि, उसी व्यक्ति की वजह से ही वैशाली ने यह कदम उठाया है, तो मैं उस व्यक्ति के खिलाफ लड़ूंगा और अपने दोस्त के साथ खड़ा रहूंगा। अगर कोई मुझसे पूछे तो मैं सब कुछ विस्तार से बताऊंगा और जांच में सहयोग करूंगा.”
अबतक वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में क्या हुआ?
अभी वैशाली ठक्कर के सुसाइड केस की जांच चल रही है। राहुल नवलानी और उनकी पत्नी दिशा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि, वैशाली को परेशान करने में दिशा के भाई का भी हाथ था। फिलहाल, पुलिस सभी आरोपियों पर नजर बनाए हुए है।
