हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मंगलवार को दिल्ली में सीईसी की बैठक जारी है। इस बैठक में पीएम मोदी खुद मौजूद है। इस बैठक में हिमाचल चुनावों को लेकर पार्टी उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा चल रही है। प्रदेश की 68 सीटों में से लगभग 50 सीटों की घोषणा आज हो सकती है और बैठक के बाद बची हुई सीटों की भी लिस्ट बाद में जारी की जाएगी। सीईसी की बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साथ ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बीजेपी दफ्तर पहुंचे हुए हैं।
कौन-कौन से नेता हैं मौजूद
पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, इकबाल सिंह लालपुरा, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, सुधा यादव, बी एस यदिरुप्पा और साथ ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी पहुंचे हुए हैं। उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू करते हुए सोमवार को राजधानी दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में बीजेपी की हिमाचल इकाई की कोर समूह की बैठक हुई थी।
कब होना है विधानसभा चुनाव?
12 नवंबर से हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव होना है और इसकी मतगणना 8 दिसंबर को होगी। विधानसभा में बीजेपी के 43 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 22 हैं। बाकी अन्य दलों के भी विधायक हैं, चुनाव की अधिसूचना आज जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन 25 अक्टूबर है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर है।