10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के दिन 22 अक्टूबर, 2022 को रोजगार मेला का आयोजन करने जा रहे हैं। पहले चरण रोजगार मेला में 75,000 लोगों लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। नियुक्त किए लोगों को प्रधानमंत्री अपना संबोधन भी देंगे।
जिन 75,000 लोगों की नियुक्तियां की जाएगी वे सरकार के 38 मंत्रालयों और डिपार्टमेंट में अपना पदभार संभालेंगे। ग्रुप ए, ग्रुप बी (गजेटेड), ग्रुप बी (नान – गजेटेड) और ग्रुप सी के लेवल पर नियुक्त किए गए लोगों को ज्वाइन कराया जाएगा। सेंट्रल आर्म्ड फोर्सेसज पर्सनल, सब-इंस्पेक्टर, कॉस्टेबल, एलडीसी, स्टेनो पीए, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एमटीएस जैसे पदों पर लोगों की नियुक्तियां की जाएगी है।
मिशन मोड में हुई हैं नियुक्तियां
मंत्रालयों और विभागों ने इन पदों के लिए नियुक्तियां मिशन मोड में की है साथ ही अन्य भर्ती एजेंसियां जैसे यूपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती बोर्ड ने भी भर्तीयां की हैं। लोगों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के लिए सेलेकशन प्रोसेस को भी सरल बनाया गया है और साथ ही टेक्नोलॉजी के साथ ही इन्हें जोड़ा गया है।
नागरिकों का कल्याण और युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने की कड़ी में प्रधानमंत्री के द्वारा किए जा रहे कार्य को एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों ने मिशन मोड में खाली पदों पर नियुक्तियां करने का काम कर रही हैं।
14 जून को किया था ट्वीट
छह: माह पूर्व 14 जून, 2022 को पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी थी कि, अगले 18 महीनों में यानि 2023 के आखिर तक केंद्र सरकार अपने अलग-अलग विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों को रोज़गार का मौका देगी। बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही सभी विभागों और मंत्रालयों में ह्यूमन रिसोर्स की समीक्षा कर ये अहम फैसला लिया था।